आज की तारीख 123123 क्यों है इतनी स्पेशल, Google ने बताया- 100 साल बाद हो रहा ऐसा

Today Is Special Date: गूगल ने 2023 के आखिरी दिन के बारे में एक बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Last Day of Year 2023: आज साल 2023 का आखिरी दिन है और कुछ ही घंटों बाद नया साल 2024 भी आ जाएगा, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि, इस दिन की तारीख भी बेहद खास है. शायद यही वजह है कि, गूगल ने 2023 के आखिरी दिन के बारे में एक बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में आज की तारीख यानी 31 दिसंबर 2023 के महत्व के बारे में बताया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ऐसा दिलचस्प अंक 100 साल बाद आया है, जिसके महत्व के बारे में गूगल बता रहा है.

इतनी खास क्यों है तारीख 123123 (Meaning of 12/31/23)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गूगल इंडिया ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'क्या आप जानते हैं आखिरी बार ऐसा 1923 में हुआ था और अगली बार 2123 में होगा.' गूगल इंडिया द्वारा किए गए पोस्ट में दिख रही तस्वीर तारीख के महत्व के बारे में बता रही है. तस्वीर में लिखा है, 'तारीख 123123 इतनी खास क्यों है? तारीख 12/31/23, जो नए साल की पूर्व संध्या है, अंक ज्योतिष में एक विशेष अर्थ रखती है. बार-बार दोहराए गए 123 अनुक्रमों के कारण यह दोहरे संदेश वाले दिन की तरह है. विशेषज्ञ इसे एक के रूप में देखते हैं. यह सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का संकेत है.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

क्या है खास (Todays Date Special)

6 घंटे पहले @googleindia नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 15 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. ये सिलसिला अभी भी जारी है. पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने दिल की बात बयां कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 123123 एक एंगल नंबर है, जो कि महीने/दिन/साल प्रारूप में आज की तारीख को खास बना रहे हैं. दरअसल, ये संख्याएं अनुक्रमिक संख्याएं हैं, जिन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शकों का संदेश माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article