पृथ्वी पर यहां रहता है गुफा में रहने वाला आखिरी शख्स, पैदा कर चुका है 15 बच्चे, सोता है हड्डियों के बीच

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली और बिना फोन के गुफा में अपनी जिंदगी काट रहे हैं. उन्होंने खुद को पृथ्वी पर अंतिम गुफावासी घोषित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये है दुनिया का आखिरी केव मैन, गुफा में इस तरह गुज़र रही जिंदगी

यह तो हम सभी जानते हैं, कि पहले के जमाने में आदिमानव गुफा में रहते थे और आसपास शिकार कर अपना जीवन यापन करते हैं. हालांकि अब दुनिया काफी बदल चुकी है. रहने और खाने- पीने के लिए सबके पास अच्छी सुविधाएं हैं, लेकिन अगर हम आपको बताएं, ऐसे शख्स के बारे में, जो आज भी गुफा में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, इस शख्स ने खुद को "पृथ्वी पर अंतिम गुफावासी" (The Last Caveman on Earth) घोषित किया है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो के अनुसार, ये शख्स 62 साल के हैं, जिनका नाम अलियाह है. वह सोकोत्रा (यमन में) के चट्टानी तटों पर रहते हैं और समुद्र और प्रकृति से मिलने वाली चीजों से अपना जीवन यापन करते हैं.

इंग्लिश बोलता है ये  शख्स

हम सभी जानते थे कि आदिमानव को भाषा की खोज करने में भी काफी सालों का समय लगा, लेकिन आपको बता दें कि गुफा में रहने वाला ये शख्स आराम से कम्यूनिकेट कर सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलियाह टूटी-फूटी इंग्लिश बोलते हैं. जो उन्होंने कई वर्षों से उनसे मिलने वाले टूरिस्ट्स से सीखी.

ऐसा है उनका रहना- सहना

गुफा में रहने वाले शख्स के पहनावे की बात करें, तो उन्होंने सिर्फ एक लंगोटी और बड़े आकार के सीशेल एक्सेसरीज पहनी हुई है. शख्स ने बताया कि उसके 15 बच्चे थे, जिनमें से नौ की मृत्यु हो चुकी है, बाकी जिंदा है. वहीं आज उसे ऐसे ही गुफा में रहना काफी पसंद है, वह इस जिंदगी के लिए भगवान का शुक्रिया करता है.

देखें Video:

बता दें, शख्स अलियाह गुफा में सोते हैं, हाथ से मछलियां पकड़ते हैं और रेत की तरह खुरदरी चट्टानों पर नंगे पैर चलते हैं. उनके पास कोई फोन नहीं है और न ही बिजली. बस हवा और पानी के सहारे वह पूरी जिंदगी काट रहे हैं और खुश हैं. बता दें, उनका घर जानवरों की हड्डियों से सजा है और वह प्रकृति के सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हैं. इसी के साथ उन्हें जानवरों का शिकार करना और उन्हें समुद्र से मछलियां पकड़ना काफी पसंद है.

ये भी पढ़ें: अगर यह मेरी शादी में नहीं है, तो मैं शादी नहीं करूंगा... यह गोलगप्पे का फव्वारा हिट है, देखें वायरल Video

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
JDU First List: पहली लिस्ट में कटे 3 विधायकों के नाम, 30 सीटों पर नए उम्मीदवार, कार्यकर्ता नाराज
Topics mentioned in this article