फ्लोर पर आई हल्की सी खरोंच, नुकसान के लिए मकान मालिक ने किराएदार से मांगी इतनी बड़ी रकम, लोगों के उड़े होश

सिडनी में एक किरायदार उस समय हैरान रह गया जब उसके मकान मालिक ने लकड़ी के फर्श पैनल पर एक छोटी सी खरोंच के लिए उनसे 1000 डॉलर (52,743 रुपये) का भुगतान करने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिडनी में मकान मालिक की मनमानी सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय

अगर आप अपने शहर में मकान मालिक की मनमानी से परेशानी हैं तो ऐसे बिल्कुल भी न सोचें कि ये सिर्फ आपके साथ हो रहा है या आपके शहर का ये हाल है. अपने देश में तो ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं जब मकान मालिक बेवजह की डिमांड करता है, लेकिन भारत के बाहर भी हालात ऐसे ही हैं. सिडनी (Sydney) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक किरायदार उस समय हैरान रह गया जब उसके मकान मालिक ने लकड़ी के फर्श पैनल पर एक छोटी सी खरोंच के लिए उनसे 1000 डॉलर (52,743 रुपये) का भुगतान करने की मांग की. मकान मालिक ने दावा किया कि फ्लोर पर हुए नुकसान की वजह से उसे सभी फ़्लोरबोर्ड बदलने की जरूरत होगी.

Update: Landlord wants to charge $1000 for a scratch mark on a panel of timber wood floor
byu/BabyButt3rcup inaustralia

रेडिट पर 'बेबीबटरकप' नाम के अकाउंट से शेयर हुए पोस्ट में उस किरायेदार ने लिखा, ‘बस पूछना चाहता हूं कि क्या यह आपको हास्यास्पद लगता है कि मेरी मकान मालिक लकड़ी के फर्श के पैनल पर न्यूनतम खरोंच के लिए $1000 का शुल्क लेना चाहती है? उसकी योजना पूरे फर्श को हटाने और फिर से बनाने की है क्योंकि मैंने अनजाने में एक पैनल पर एक खरोंच बना दी है, मैं दोहराता हूं, एक पैनल पर न्यूनतम लगभग अदृश्य खरोंच है. क्या इससे आपको कोई मतलब है?'

Advertisement

रेडिट पर कई लोगों ने मकान मालिक की मांग को ‘हास्यास्पद' बताया. एक यूजर ने लिखा, यह लापरवाही से हुआ नुकसान है तो किरायेदार को भुगतान करना पड़ सकता है... लेकिन अगर यह बड़ी खरोंच नहीं है तो $1k बहुत ज्यादा है. दूसरे ने लिखा, ऐसा लगता है जैसे वह एक नई मंजिल के लिए आपकी नकदी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है. तीसरे ने लिखा, वह नई लकड़ी का फर्श चाहती है और उसे सब्सिडी देने के लिए आपका उपयोग कर रही है. उसे ना बताएं और अगर वह इसे आपके बांड से बाहर करने की धमकी देती है तो उसे अपने राज्य के किराया न्यायाधिकरण में चुनौती दें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article