घर है या चिड़ियाघर, लेडी ने बेडरूम में पाल रखे हैं अजीबोगरीब जानवर, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जिसके आसपास खूंखार किस्म के एनिमल्स नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर यकीनन किसी की भी चीखें निकल जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेंजेरस छिपकलियों को पालने की शौकीन हैं ये लेडी, देख छूट जाएगा पसीना

आप को अगर किसी एनिमल को पेट बनाने का मौका मिले, तो आप किसे चुनेंगे. शायद वो कोई क्यूट सा डॉग हो सकता है या नॉटी सी कैट हो सकती है. कुछ लोगों को तोता, खरगोश या रंग-बिरंगी किस्म के पंछी पालने का भी शौक होता है. कोशिश यही होती है कि जो भी पेट एनिमल रखा जाए, वो बहुत प्यारा और दिखने में बहुत क्यूट हो, ताकि खुद भी उसे प्यार करने का मन करे और दूसरे भी उसकी क्यूटनेस के दीवाने हो जाएं, लेकिन एक महिला का शौक इस मामले में कुछ अलग है, जो दिखने में खतरनाक या खूंखार भी लग सकता है.

खतरनाक छिपकलियों का शौक

इंस्टाग्राम पर यज्द एनिमल्स हाउस नाम के हैंडल ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है. उसके आसपास खूंखार किस्म के एनिमल्स नजर आ रहे हैं. इस महिला की गोद में एक बड़ी सी छिपकली नजर आ रही है. गौर से देखेंगे तो इस विशाल आकार की खतरनाक सी दिखने वाली तीन छिपकलियां उसके आसपास घूमती नजर आएंगी, जिन्हें ये महिला बहुत प्यार से फल खिलाती दिखेगी. इसके अलावा महिला के कंधे पर एक तोता भी  बैठा दिखेगा. वो तोता भी उसके हाथ से फल खाने का आनंद ले रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं महिला के बगल में सोफे पर एक बड़ा सा अजगर भी रेंगता हुआ दिखाई देगा. कुल मिलाकर महिला के हर तरफ कुछ खतरनाक से जानवर नजर आएंगे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कौन सी हैं ये छिपकलियां?

महिला के इर्द गिर्द दिख रही इन छिपकलियों को इगुआना लिजर्ड कहते हैं. ये दिखने में तो खतरनाक होती हैं, लेकिन आम छिपकलियों की तरह जहरीली या फ्लेश ईटर नहीं होती हैं. ताजे रसीले फल इनके फेवरेट फूड होते हैं. कई लोग इन छिपकलियों को पालना पसंद करते हैं, लेकिन इनकी केयर करना टफ काम है. जरा सी असावधानी इस छिपकलियों की मौजूदगी को खतरनाक बना सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- OFFICE में कर्मचारियों को दी जा रही है ये अजीबोगरीब सजा

Featured Video Of The Day
Buldhana Hair Loss: Maharashtra के बुलढाणा में गंजेपन की रहस्यमय बीमारी? | Khabron Ki Khabar