तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस

कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर 'आज की रात' पर दो लड़कियों ने किया बिंदास डांस. वीडियो देख भड़क उठे लगे. सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में लड़कियों ने किया बवाल डांस, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Coaching Centre Students Dancing On Stree 2 Song: रील के इस जमाने में आज लोगों के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो थिरकने को मजबूर कर देते हैं, तो कुछ वीडियो बार-बार लूप में देखने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में लड़कियों के डांस का एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें 2 लड़कियां क्लासरूम के अंदर 'आज की रात' गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होते ही जहां कुछ लोग तारीफों के पुल बांधें नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोग कमेंट सेक्शन में संस्कार के मुद्दे पर जमकर बहस करते नजर आ रहे हैं.

तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके (Aaj Ki Raat Par Ladkiyon Ka Dance)

सोशल मीडिया पर इन दिनों स्त्री 2 फिल्म के हिट सॉन्ग 'आज की रात' पर लोग बढ़चढ़ कर रील-वीडियो बना रहे हैं. इस बीच इसी गाने पर क्लासरूम में थिरकती 2 लड़कियों का वीडियो इंटरनेट पर खलबली मचा रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो किसी फेमस कोचिंग इंस्टीट्यूट का है, जहां क्लासरूम के अंदर दो लड़कियां तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर 'आज की रात' पर बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं. हरे रंग की टी-शर्ट पहने इन लड़कियों का डांस देखकर क्लास में बैठे लड़के उन्हें टकटकी लगाए देख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्त्री 2 के फेमस सॉन्ग पर कोचिंग में डांस (Ladkiyon Ke Dance Ka Video)

लगभग 49 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जिसे X पर @AjeyPPatel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '2 लाख रुपये वाले कोचिंग सेंटर में एडमिशन करवाइए...यह वाला फीचर मुफ्त में लीजिए.' अब तक इस वीडियो को 14 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'इसमे समस्या क्या है? बच्चे एन्जॉय कर रहे हैं क्लास में.. गलत सही आपका नजरिया है, आप कैसे देख रहे हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पढ़ते-पढ़ते बच्चे थक जाते है, कभी एंटरटेनमेंट कर लिया तो कौन सा पहाड़ टूट गया. छोटी मानसिकता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये यूनिफॉर्म तो कोटा वाले कोचिंग सेंटर की लगा रही है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'आजकल जो कोचिंग संस्थान मनोरंजन लेकर नहीं चलती वो बंद हो जाती है.'

Advertisement

ये भी देखेंः- मुंबई लोकल में लड़के का बवाल डांस

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu EXCLUSIVE: What is the power of education? The President explained through his struggle