VIDEO: सीट को लेकर दो महिलाओं में छिड़ी 'महाभारत', लड़ाई देख पकड़ लेंगे सिर

Ladies Fight Video: धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में सीट को लेकर दो महिलाओं में जबरदस्त तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है. इस बीच जुंबा से शुरू हुई ये लड़ाई देखते ही देखते धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखने के बाद आपकी भी आंखें भी फटी के फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीट को लेकर दो महिलाओं में हुई जबरदस्त तू तू मैं मैं

Two Women Fight For A Seat In Delhi DTC Bus: अक्सर सफर के दौरान सीट को लेकर यात्रियों में कहा-सुनी हो ही जाती है. लंबा सफर तय करने वाले यात्री को जब आगे के सफर के लिए सीट न मिले और जो मिले, तो उस पर भी कोई मनमर्जी चलाने लगे, तो लड़ाई होने पूरी संभावना रहती है. सोशल मीडिया पर अक्सर सीट को लेकर यात्रियों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं देखने को मिल ही जाती है, जिनकी लड़ाई यानि हाथापाई के वीडियोज धड़ल्ले से वायरल होते है, जिन देखकर यूजर्स खूब मौज भी लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के डीटीसी बस का बताया जा रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर जबरदस्त लड़ाई चल रही है. जुंबा से शुरू हुई ये लड़ाई देखते ही देखते धक्का मुक्की तक पहुंच जाती है. इस दौरान वहां मौजूद यात्री लड़ाई शांत कराने की हर संभव कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन बावजूद इसके लड़ाई कम होने की जगह भड़कती आग जैसी और भी बढ़ती ही चली जाती है. दरअसल, वीडियो में लेडीज सीट को लेकर तनातनी होती दिखाई दे रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स लेडीज सीट पर बैठा होता है, जिसे उठने के लिए एक महिला बोलती है, जिसके बाद शख्स के बगल में बैठी महिला के साथ दूसरी महिला का झगड़ा बढ़ता चला जाता है. आखिरकार शख्स को उठना पड़ता है और मामला शांत होता है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
AAP पर ED का 'Triple Attack'! Sisodia, Jain, Bharadwaj समेत 3 बड़े नेताओं पर 3 नए केस | Top Story