Ladakh Police ने पर्यटकों से की अपील, कहा- "लद्दाख बहुत सुंदर है, कृप्या इसे गंदा ना करें"

भारत में लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां सभी लोग जाना चाहते हैं. यहां बाइकर्स अपनी टीम के साथ आते हैं, घूमते हैं, वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं. लद्दाख बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है. यहां लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारत में लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां सभी लोग जाना चाहते हैं. यहां बाइकर्स अपनी टीम के साथ आते हैं, घूमते हैं, वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं. लद्दाख बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है. यहां लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं. यहां ट्रेवलर्स नाइट स्टे भी करते हैं. यहीं खाना बनाते हैं और यहीं फेंक भी देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लद्दाख पुलिस लोगों से सफाई को लेकर अपील करती हुई नज़र आ रही है.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मचारी लद्दाख के बारे में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं. इनका नाम सोनम है. ये वीडियो में कह रहे हैं- मैं पैंगोग लेक के पास मौजूद हूं. ये बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है. ये दुनिया की सबसे साफ़ झील है. मैं लद्दाख पुलिस की तरफ़ से सभी ट्रेवलर्स से निवेदन करता हूं कि कृप्या गंदगी नहीं फैलाएं. यह बेहद साफ़ जगह है. यहां लोग घूमने आते हैं और गंदा करके चले जाते हैं. 

इस वायल वीडियो को IFS अधिकारी Dharamveer Meena ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. करीब सैंकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कहा है- वाकई में पर्यटकों को ध्यान देने की ज़रूरत है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- हमें लद्दाख पुलिस की बातों पर गौर देना चाहिए. 

Featured Video Of The Day
Election Commission PC: 'न पक्ष-न विपक्ष, सभी दल समकक्ष..' CEC ने बताया Bihar में क्यों हो रहा SIR?
Topics mentioned in this article