कुमार मंगलम बिड़ला ने स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया उनका फेवरेट IIT जोक
कॉलेज के दिनों की यादें सबसे खूबसूरत यादों में से एक होती हैं, चाहे वो आम हो या फिर कोई खास, हर इंसान इन सुनहरे दिनों को याद कर मुस्कुरा ही देता है. ये दिन हमेशा जेहन में ताजा रहते हैं. कुछ ऐसी ही आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ हुआ, जब वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने पहुंचे. यहां स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना ‘फेवरेट IIT बॉम्बे जोक' शेयर किया.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Controversy: CM Nitish पर बरस पड़ीं इल्तिजा मुफ्ती, FIR की मांग | Nitish Hijab Video













