बारिश की बूंदों वाले थीम पर बने पंडाल ने खींचा सबका ध्यान, कोलकाता दुर्गा पूजा में ऐसी क्रिएटिविटी देख लोग हैरान

इस साल भी कोलकाता में वर्षा और बूंदों के जल को संरक्षित करने की थीम पर बने एक पंडाल ने सबको आकर्षित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खास है कोलकाता का ये पूजा पंडाल, क्रिएटिविटी देख दंग हैं लोग

Kolkata Durga Puja Pandal: दुर्गा पूजा के वक्त कोलकाता (Kolkata) की सुंदरता और सजावट अपने चरम पर होता है. सैकड़ों साल से त्योहार पर लोगों का यह जोश बदस्तूर जारी है. हर साल दूर्गा पूजा के दौरान पंडालों की क्रिएटिविटी देश और दुनिया के लोगों को ध्यान कोलकाता की ओर खींचती है. इस साल भी कोलकाता में वर्षा और बूंदों के जल को संरक्षित करने की थीम पर बने एक पंडाल ने सबको आकर्षित किया है. इंटरनेट पर भी इसके वीडियो को जमकर देखा, पसंद किया और सराहा जा रहा है.

कोलकाता हमें हमेशा आश्चर्यचकित करता है...

दरअसल, कोलकाता के साल्ट लेक एके ब्लॉक में बने इस अनोखे पंडाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @calcuttacacophony नाम के अकाउंट से शेयर किए वीडियो करीब 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "कोलकाता हमें हमेशा आश्चर्यचकित करता है."  

पारंपरिक ढाक की थाप की तरह गिरती बूंदों की आवाज

इस वायरल वीडियो में छत से गिरने वाली पानी की बूंदों को इकट्ठा करने के लिए एक गड्ढे में रखे गए धातु और प्लास्टिक के बर्तनों के संग्रह का एक शानदार इंतजाम दिखाई देता है. इन बूंदों की आवाज पारंपरिक ढाक की थाप की तरह सुनाई देती है. यह लोगों के इमर्सिव अहसास को काफी बढ़ा देता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वर्षा जल संरक्षण पर फोकस करते हुए बनाए गए पंडाल के निर्माण पर 75 लाख रुपए की लागत आई है.

यहां देखें वायरल वीडियो:


नेक्स्ट लेवल पर कल्चरल क्रिएटिविटी, लोगों ने की तारीफ


वायरल वीडियो के व्यूअर्स ने पंडाल की इस क्रिएटिव थीम की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह... रचनात्मकता अपने चरम पर है... पंडाल बनाने वाले को सलाम."  दूसरे यूजर ने लिखा, "कल्चरल क्रिएटिवटी नेक्स्ट लेवल पर है." तीसरे यूजर ने कमेंट में इंजीनियर्स पर चुटकी लेते हुए लिखा,  "AI इंजीनियरों की जगह ले लेगा और यह ढाकियों की जगह ले लेगा! मजाक के अलावा, यह पागलपन है."

शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने की कोशिश

इसके अलावा, कई यूजर्स ने सरकार से शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए ऐसी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करने की मांग की. क्योंकि, बारिश की बूंदों वाले पंडाल के अलावा, कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क में एक और आकर्षक इंस्टॉलेशन सामने आया है. यह ग्रीन लाइन अंडरवाटर मेट्रो को श्रद्धांजलि देने वाली थीम है. इस मेट्रो-थीम वाला पंडाल गंगा नदी के प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर जोर देता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?