गुरु को देखते ही पैर छूने लगे कोहली, IAS ने कहा- कितने भी बड़े हो जाओ, बड़ों का सम्मान ना भूलना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली अपने गुरु को देखते ही झुककर आशीर्वाद लिया. इस वीडियो को देखने के बाद आईएएस अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- आप कितने भी बड़े हो जाओ, बड़ों का सम्मान करना ज़रूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Virat Kohli Viral Video:  भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी दमदार बल्लेबाजी से चर्चा में हैं. आईपीएल में इस बार कोहली ख़ूब चमक रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में खेलते हुए विराट ने 10 मैच में 419 रन बनाए हैं. क्रिकेट के अलावा किंग कोहली गंभीर से लड़ाई के कारण भी चर्चा में हैं. खैर क्रिकेट में ये सब होता रहता है. सोशल मीडिया पर किंग कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं. मिलने के क्रम में उन्होंने अपने गुरु के पैर छुए और उनसे लंबी बातचीत की. सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर किसी को भा रहा है. इश वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग है. आईएएस अवनीश शरण ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली अपने गुरु को देखते ही झुककर आशीर्वाद लिया. इस वीडियो को देखने के बाद आईएएस अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- आप कितने भी बड़े हो जाओ, बड़ों का सम्मान करना ज़रूरी है.

इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एख यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोहली दिल से विराट हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोहली ऐसे ही महान क्रिकेटर नहीं हैं.

ये वीडियो भी देखें

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri