कौन हैं बाल संत अभिनव अरोड़ा? लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी का परिवार ने किया दावा

अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि, उनके बेटे ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आखिर क्यों चर्चा में हैं बाल संत अभिनव अरोड़ा

Know everything about bal sant Abhinav Arora: महज 10 वर्षीय स्वयंभू 'बाल संत बाबा' अभिनव अरोड़ा इन दिनों चर्चा मैं है. सोमवार को उनके परिवार ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली है. एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि, उनके बेटे ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.

अभिनव की मां ने कहा कि "आज हमारे पार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फोन आया था, जिसमें उन्होंने अभिनव को जान से मारने की धमकी दी. बीती रात भी एक कॉल आया था, लेकिन हम वो कॉल पिक नहीं कर पाए थे. इसके बाद हमारे पास एक मैसेज भी उसी नंबर से आया था, जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई."

उन्होंने आगे कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं...अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है."

कौन हैं अभिनव अरोड़ा (Who is Abhinav Arora)

सिर्फ़ 10 साल की उम्र में अभिनव अरोड़ा ने एक धार्मिक आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसके इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर हैं. वह अपने कंटेंट से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, जिसमें हिंदू त्योहारों का जश्न, शास्त्रों का पाठ और प्रतिष्ठित धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत को दिखाया जाता है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक वक्ता के रूप में सम्मानित, अभिनव उद्यमी और TEDx वक्ता तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं. कई लोग उन्हें प्यार से “बाल संत” कहते हैं.

स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को लगाई फटकार (bal sant Abhinav Arora news)

हाल ही में अभिनव के एक धार्मिक जुलूस के दौरान डांस करने के बाद एक विवाद हो गया. इस कृत्य की श्रद्धेय हिंदू आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने उन्हें शिष्टाचार की कमी दिखाने के लिए फटकार लगाई. इस घटना ने अभिनव की आध्यात्मिक प्रामाणिकता के बारे में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है और उनकी भक्ति के प्रदर्शन के पीछे उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi के संभल कूच पर BJP ने उठाया सवाल