नदी में मस्ती करते नज़र आए केएल राहुल, तस्वीर देख लोगों ने कहा- जलवा बरकरार रहे!

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केएल राहुल, राहुल द्रविड़ नदी में मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केएल राहुल ने लिखा है- प्रकृति से बेहतरीन कुछ नहीं हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विश्वकप में भारत का जलवा बरकरार है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीत लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा हुआ है. अभी हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केएल राहुल अपने कोच राहुल द्रविड़ के साथ नदी में मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. लोगों को ये तस्वीरें काफी अच्छी लग रही हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

देखें तस्वीर

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केएल राहुल, राहुल द्रविड़ नदी में मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केएल राहुल ने लिखा है- प्रकृति से बेहतरीन कुछ नहीं हो सकता है.

इस तस्वीर को केएल राहुल ने ट्विटर पर शेयर की है. इसे 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 35 हज़ार से ज़्यादा से लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- केएल भाई, चोट न लग जाए. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- आपलोग बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Zohran Mamdani Vs JD Vance | 9/11 का सदमा या Islamophobia? भिड़े US Vice President और Muslim Leader!
Topics mentioned in this article