AI ने किया कमाल, किशोर कुमार की आवाज़ में 'सैयारा' सुन हर कोई रह गया हैरान

Saiyaara AI version: इन दिनों फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक लोगों की दीवानगी की वजह बना हुआ है, लेकिन अब इसी गाने को AI की मदद से किशोर कुमार की आवाज़ में रीक्रिएट किया गया है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे...वाह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वायरल वीडियो में 'सैयारा' को मिला रेट्रो टच, सोशल मीडिया पर मचा धूम

Kishore Kumar Saiyaara song: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाप्रेमियों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है इसका टाइटल ट्रैक, जो न सिर्फ Instagram Reels पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि Spotify के ग्लोबल वायरल चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मशहूर आरजे किसना और संगीतकार अंशुमान शर्मा ने इस गाने को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से किशोर कुमार की आवाज़ में रीक्रिएट किया है. 

किशोर दा की आवाज़ में टाइटल ट्रैक (Bollywood AI music trend)

वीडियो में सैयारा की धुन को किशोर दा के अंदाज़ में सुनना दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव बन गया. यही नहीं, वीडियो में कालिया फिल्म के अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी का सीन भी एडिट करके जोड़ा गया है, जो इसे और भी नॉस्टैल्जिक बनाता है. अंशुमान शर्मा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'If Saiyaara was a Kishore da song' इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और अब तक इसे 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो (Saiyaara trending on Instagram) देख चुके एक यूजर ने लिखा, भाईयों, पूरी वर्जन चाहिए. वहीं दूसरे ने कमेंट किया, अब तो असली वाला भी रीमेक लग रहा है. किसी ने कहा, कितना सुकून मिला रेट्रो फील में सुनकर.

मोहित सूरी की 'सैयारा' बनी हिट (Kishore Kumar ke andaaz mein Saiyaara)

फिल्म की बात करें तो सैयारा अब तक भारत में 217.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 281.75 करोड़ कमा चुकी है. इसने सितारे ज़मीन पर, रेड 2 और हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया है और अब यह छावा के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी और तब से लेकर अब तक दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है, लेकिन अब किशोर कुमार के अंदाज़ में 'सैयारा' सुनना, एक ऐसा ताज़ा झोंका बन गया है जो दिल को छू जाता है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: NDTV Poll of Polls में NDA को बंपर बहुमत | 2nd Phase Voting | Syed Suhail