ऊंचाई पर खड़े इस बच्चे को देखकर हैरान हो गए Kirti Azad, कहा- सोशल मीडिया बहुत अलग है!

इस तस्वीर को कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद ने शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है- जो भी आप सोशल मीडिया पर देखते है वो सब सच नहीं होता. ध्यान से देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार हमें कुछ ऐसे कंटेंट दिखते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो या फोटो हमें हैरान कर देते हैं. कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा ऊंचाई पर रेलिंग पकड़कर चल रहा है. शुरु में आप भी देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे. आपको लगेगा कि वाकई में बच्चा ऊंचाई पर खड़ा है. अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो बच्चा गिर सकता है. हालांकि, वीडियो में कुछ और भी है.

वीडियो देखिए

वीडियो देखकर आपको लगेगा कि बच्चा ऊंचाई पर चल रहा है. थोड़ी सी भी लापरवाही में बच्चा नीचे गिर सकता है. हालांकि, पूरा वीडियो देखने के बाद आपको पूरी सच्चाई पता चलेगी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये VFX का कमाल है. इसे आप नज़रों का धोखा कह सकते हैं. वीएफएक्स की मदद से इस वीडियो को बहुत ही खतरनाक बना दिया. सच्चाई ये है कि बच्चा जमीन पर ही चल रहा है.

इस तस्वीर को कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद ने शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है- जो भी आप सोशल मीडिया पर देखते है वो सब सच नहीं होता. ध्यान से देखें.

इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. मुझे लगा कि ये बच्चा ऊंचाई पर ही खड़ा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- VFX की मदद से कई फिल्में हिट हो रही हैं. बाहुबली उसका उदाहरण है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report