किंग कोहली ने CWG के सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को दिया भावुक संदेश- हमें आप पर गर्व है

किंग कोहली का ये अंदाज़ नेटिजेंस को पसंद आया है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक 55 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को और विजेताओं को ख़ास संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है- आप पर हमें गर्व है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेकर और विजेता बनकर आप सभी ने देश का मान बढ़ाया है. देश के सम्मान के लिए आप सभी को सलाम. जय हिंद. सोशल मीडिया विराट कोहली का दिल छू लेने वाला ये पोस्ट बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस पोस्ट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

देखें पोस्ट

किंग कोहली का ये अंदाज़ नेटिजेंस को पसंद आया है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक 55 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों ने दिल छू लेने वाले कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कोहली आपकी वापसी धमाकेदार होगी. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कोहली सभी स्पोर्ट्स का सम्मान करते हैं.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दूं कि भारत का प्रदर्शन इस बार खास रहा है. मेडल तालिका में बारत चौथे नंबर पर है. इस बार भारत ने इन गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?