कार में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने की निकालने की कोशिश, मारने लगा फन, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा कार के निचले हिस्से में छिपा बैठा है. सांप पकड़ने वाला शख्स एक डंडे के सहारे उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने की निकालने की कोशिश, मारने लगा फन, आगे जो हुआ

सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये खौफनाक जीव सबसे मुश्किल स्थानों में फिसलने और खुद को चतुराई से छिपाने में भी काफी सक्षम हैं. इसलिए, उन्हें सबसे मुश्किल जगहों पर देखना बहुत आम बात है. आप अक्सर सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) और दूसरे सांपों के वीडियो देखते होंगे जिनमें वो कभी स्कूटी में छिपे बैठे होते हैं तो की घर की छत में छिप जाते हैं. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक किंग कोबरा (King Cobra) कार में छिपा बैठा दिखाया गया है. जब उसे निकालने की कोशिश की गई तो उसने निकालने वाले शख्स पर ही हमला कर दिया. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा कार के निचले हिस्से में बैठा है. सांप पकड़ने वाला शख्स एक डंडे के सहारे उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. शख्स सांप को धीरे-धीरे बाहर आने के लिए मजबूर करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सांप आकार में काफी विशाल है. सांप पकड़ने वाला शख्स पहले तो काफी देर तक किंग कोबरा को काबू में करने की कोशिश करता है, ताकि वो बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बैग के अंदर चला जाए. काफी देर मशक्कत करने के बाद आखिराकर किंग कोबरा बैग के अंदर घुस जाता है और फिर आप वीडियो में आगे देखेंगे कि शख्स उसको जंगल में छोड़ने भी जाता है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?