गेट नॉक करते ही फन फैलाकर सामने आ गए 'नागराज', सिक्योरिटी सिस्टम देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें!

Snake Viral Video: हाल ही में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स की भी डर के मारे हालत खराब हो रही है. वीडियो में एक खतरनाक सांप गेट के बीच में से निकलकर फन फैलाए नजर आ रहा है. इस दौरान गुस्से से तिलमिलाता सांप मौत की नींद सुलाने वाली फूंकार मारते दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

king cobra Viral Video: दुनियाभर में यूं तो सांप की एक से बढ़कर एक कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है, इन में से कुछ काफी हैरान कर देने और शांत होती हैं, तो वहीं कुछ अपनी एक फूंकार से लोगों का काम तमाम कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यूं तो कई वीडियोज में सांप गाड़ी, घर और यहां तक फ्रिज के पीछे से निकलते नजर आए हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में सांप को एक गेट में से निकलते देखा जा रहा है. वीडियो में सांप गुस्से से तिलमिलाते हुए वीडियो बना रहे शख्स पर फूंकार मारते हुए नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो सांप के नाम भर से लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, ऐसे में अगर कोई सांप फन फैलाए सामने आ जाए, तो डर की हर सीमा पार हो जाना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप गेट के बीच में से निकलकर फन फैलाए नजर आ रहा है. वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सांप लकड़ी के गेट के बगल में खाली जगह से निकलकर फन फैलाए नजर आ रहा है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कमरे के अंदर पीछे साइट पर एक महिला खड़ी हुई है, जो शायद सांप से डर कर दूर खड़ी हुई है. वहीं कोई सांप के सामने खड़े होकर बड़ी हिम्मत से उसका वीडियो बना रहा है, जिस पर सांप फूंकार मारता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी सिस्टम!' इस हालत खराब कर देने वाले वीडियो को अब तक 22.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS