खूंटे से बंधी भैंस के पास फन फैलाए पहुंचा किंग कोबरा, वीडियो बनाने वाले पर भड़के लोग

सांप से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग वीडियो बनाने वाले पर खूब भड़क रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सांप..जिसके नाम से ही ज्यादातर लोग डर के मारे कांप उठते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या हो. इंटरनेट पर सांप से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं, जो कई बार चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप खूंटे में बंधी भैंस के पास जाते नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ, वो आप खुद ही देख लीजिए. इस वीडियो को देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वाले पर भड़क रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

कैमरामैन की लापरवाही पर भड़के लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भैंस खूंटे से बंधी हुई है, जिसके पास एक किंग कोबरा जाते नजर आ रहा है. इस दौरान भैंस खुद को बचाती नजर आ रही है और सांप फुंफकारता हुआ आगे बढ़ रहा है. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, कोई शख्स ये सब देखने के बावजूद, कुछ करने की जगह चुपचाप वीडियो बना रहा है. यही वजह है कि, वीडियो बनाने वाला कैमरामैन बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है.

Advertisement

मुश्किल से बची भैंस की जान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोग वीडियो बना रहे शख्स पर भड़क रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोग जहां कैमरामैन को हृदयहीन बता रहे हैं, तो कुछ लोग वीडियो बना रहे शख्स को चंद व्यूज पाने के लिए ऐसी हरकत करने वाला लालची बता रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: UP में मौजूद 1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू