किली पॉल ने भोजपुरी गाने पर अपने एक्सप्रेशंस से लगाया तड़का, बहन नीमा के साथ 'करिया ड्रेस' गाने पर किया धमाल

तंजानिया के लड़के ने अब एक भोजपुरी गाने (Bhojpuri song), करिया ड्रेस (Kariya Dress) पर लिप-सिंक करते हुए एक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किली पॉल ने भोजपुरी गाने पर अपने एक्सप्रेशंस से लगाया तड़का

यह कहना काफी सुरक्षित है कि तंजानिया का लड़का (Tanzanian boy) किली पॉल (Kili Paul) एक इंटरनेट फेवरेट और सेंसेशन भी है. भारतीय संगीत (Indian music) के लिए उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है और वह अक्सर गानों पर लिप-सिंक करते हुए या उन पर डांस करते हुए खुद के वीडियो पोस्ट करते हैं. किली के साथ वीडियो में कभी-कभी उनकी बहन नीमा भी होती है.

तंजानिया के लड़के ने अब एक भोजपुरी गाने (Bhojpuri song), करिया ड्रेस (Kariya Dress) पर लिप-सिंक करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ उनकी बहन नीमा भी हैं और उनके हाव-भाव बेहद मनोरंजक थे. गाने पर दोनों का उच्चारण भी बिल्कुल ऑन-पॉइंट है.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "इसे रील करें, इसे महसूस करें."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. किली के फैंस और फॉलोअर्स, विशेष रूप से भोजपुरी ट्रैक प्रेमियों ने क्लिप का पूरा मज़ा लिया.

करिया ड्रेस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है.

ये Video भी देखें:

Health For All: 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर Jharkhand में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि केस, MP-MLA कोर्ट की कार्यवाही पर SC की रोक