छोटे बच्चे ने रोटी-सब्जी खाने से किया इनकार, बोला- No, Thank you…मुझे केक खाना है, Video देख आप कहेंगे- So Cute

ये बच्चा अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है और इस बार खाने के लिए अपनी डिमांड को लेकर कि वह क्या खाना चाहता है. क्यूट अंदाज़ में बेलते हुए बच्चे का ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
छोटे बच्चे ने रोटी-सब्जी खाने से किया इनकार, बोला- No, Thank you…मुझे केक खाना है

उस छोटे बच्चे का वायरल वीडियो आपको याद है क्या, जिसने एलेक्सा को अपनी बहुत प्यारी आवाज में 'डम डम डिगा डिगा, मौसम भीगा भीगा' बजाने के लिए कहा था? ये बच्चा अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है और इस बार खाने के लिए अपनी डिमांड को लेकर कि वह क्या खाना चाहता है. क्यूट अंदाज़ में बेलते हुए बच्चे का ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज 'tintinkabacha' पर अपलोड किया गया है. वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ नो थैंक यू के लिए शेयर कर रहा हूं."

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक महिला लड़के को गोद में लेकर जा रही है. वह उससे पूछती है कि क्या वह 'दाल, रोटी और सब्जी' खाना चाहता है. जिस पर लड़का बहुत ही प्यारा सा जवाब देता है, "नो, नो थैंक्यू... वो नई खाना". बच्चा फिर प्यार से केक मांगता है. और कहता है मुझे केक खाना है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अबतक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा. ओएमजी, नो थैंक्यू. "दूसरे यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations