Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट

Kerala Bride Photoshoot Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथों में मेंहदी और लाल साड़ी पर सोने के जेवर पहनीं केरल की एक दुल्हन का मुस्कुराते हुए गड्ढों से भरी सड़क और कीचड़ के बीच फोटोशूट कराते वीडियो वायरल हो रहा है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Video: केरल में सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के बीच दुल्हन ने कराया अनोखा फोटोशूट, दिया स्ट्रांग मैसेज

Kerala Bride Unique Photoshoot Road Video: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खास लम्हा होता है, इस खास मौके की यादों को सहेजने के लिए लोग तरह-तरह तरीके आजमाते हैं. यूं तो आपने शादी के कई फोटोशूट देखे होंगे, जो इस स्वीट मेमोरी को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं. वहीं आजकल दुल्हन का फोटो शूट यानी Bridal Photoshoot का ट्रेंड भी काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसे हर कोई फॉलो कर रहा है, लेकिन केरल में एक दुल्हन ने अनोखा फोटोशूट करवाया है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर केरल की एक ऐसी ही खूबसूरत दुल्हन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जो इन दिनों चर्चा में है. दुल्हन गड्ढों और कीचड़ से सनी जर्जर सड़क पर चटक लाल साड़ी में फोटो शूट कराते देखी जा सकती है. इस दौरान वहां से वाहनों की आवाजाही भी लगी हुई है. केरल की इस दुल्हन ने अपने अनोखे फोटोशूट के जरिए क्षेत्र की बड़ी समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन कैसे अलग-अलग अदाओं में तस्वीर क्लिक करा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के चेहरे की क्यूट सी स्माइल पर सोशल मीडिया यूजर्स भी दिल हार बैठे हैं.

Advertisement

हाथों में मेंहदी और सोने के जेवर पहने दुल्हन ने मुस्कुराते हुए गड्ढों से भरी सड़क और कीचड़ के बीच फोटोशूट करवाया, जो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दुल्हन शादी के जोड़े में जहां यह फोटोशूट करा रहीं है, वहां सड़क पर आसपास पानी से भरे बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. वहीं दुल्हन इन गड्ढों से बचती हुई आगे बढ़ती नजर आ रही है. इस दौरान फोटोशूट करने वाला फोटोग्राफर भी दुल्हन को लगाताार आगे बढ़ने का इशारा करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में फोटोशूट लोकेशन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जगह मल्लापुरम में Pookottumpadam की हो सकती है. 

Advertisement

इस फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  Arrow_weddingcompany नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट'. इंटरनेट पर यह वीडियो 11 सितंबर को शेयर किया गया था, जिस पर अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स केरल की सड़कों की इस स्थिति मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ इसे सड़क पर तालाब बता रहे हैं.

Advertisement

* ""ये 'चमत्कार' नहीं हकीकत है: एक ही रात में ऑटो रिक्शा चालक बना 25 करोड़ का मालिक, अब मलेशिया जाने की तैयारी
* 'टीचर के सामने सजा में खड़ा स्टूडेंट गाने लगा कुमार विश्वास की ये कविता, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "भाईचारे की मिसाल: यहां मुस्लिम परिवार सालों से बना रहा है रावण का पुतला, देखें VIDEO

Advertisement


देखें वीडियो- नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा