Kerala Forest Officer Daring Rescue Of 16-Foot King Cobra: केरल से एक हैरान कर देने वाला और दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फॉरेस्ट बीट ऑफिसर जी.एस. रोशनी (G.S. Roshni) को एक विशालकाय किंग कोबरा को बहादुरी से बचाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोशनी एक उथली धार (stream) में स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से सांप को बेहद सधे हुए अंदाज़ में संभालती हैं.
बार-बार भाग रहा था किंग कोबरा (16-foot King Cobra Kerala)
ये वही जगह है, जहां आमतौर पर गांव वाले नहाने के लिए आते हैं. जब किंग कोबरा वहां दिखाई दिया, तो इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची, जिसमें रोशनी भी शामिल थीं. रोशनी ने बिना घबराए सांप को पकड़ने की स्टिक से उसे संभाला और कुछ ही मिनटों में सुरक्षित पकड़ लिया. इसके बाद उसे जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.
यहां देखें वीडियो
6 मिनट में 16 फुट लंबे किंग कोबरा को किया काबू (Viral Snake Rescue Video)
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जंगल की रानियों को सलाम. फॉरेस्ट ऑफिसर जी.एस. रोशनी द्वारा 16 फुट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया. ये पहली बार था जब वह इस प्रजाति के सांप को संभाल रही थीं, जबकि वो पहले ही 800 से ज्यादा सांप बचा चुकी हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने रोशनी की हिम्मत और शांत स्वभाव की खूब सराहना की. एक यूज़र ने लिखा, क्वीन ने किंग को संभाला, वाकई प्रेरणा हैं वो. दूसरे ने लिखा, IFS अफसर और फॉरेस्ट ग्राउंड स्टाफ ही असली ड्यूटी निभाते हैं. इन्हें IAS से ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए.
डर को हराकर जंगल की शेरनी बनी मिसाल (Snake Catcher Kerala)
तीसरे यूजर ने कहा, सलाम है उनकी बहादुरी को. पीटीआई के मुताबिक, जी.एस. रोशनी पिछले 8 सालों से केरल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और अब तक 800 से अधिक जहरीले व गैर-जहरीले सांपों को बचा चुकी हैं, लेकिन यह उनका पहला किंग कोबरा रेस्क्यू था और उन्होंने यह काम भी निपुणता से कर दिखाया.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा