पहाड़ों की रानी मसूरी के कैंपटी वाटर फॉल का खौफनाक Viral Video, झरने का विकराल रूप देख कांप उठे लोग

मसूरी में कैंपटी वाटर फॉल ने बारिश के बाद विकराल रूप धारण कर लिया, जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैंपटी वाटर फॉल बना तबाही का मंजर, भारी बारिश के बाद डरावना रूप वायरल वीडियो में कैद

Mussoorie Kempty Falls Sees A Dramatic Surge After Heavy Rains: उत्तराखंड के मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैंपटी वाटर फॉल इस बार अपने खूबसूरत नज़ारे के लिए नहीं, बल्कि खौफनाक रूप के लिए चर्चा में है. उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश के चलते केम्पटी जलप्रपात ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फॉल का पानी भारी वेग से बहता हुआ नजर आ रहा है.

पानी का बहाव हुआ बेकाबू, पर्यटकों में मची भगदड़ (Mussoorie Kempty Waterfall video)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि आसपास मौजूद पर्यटक बुरी तरह डर गए. झरने के नीचे खड़े लोग जान बचाकर भागते दिखे. कई दुकानों और सड़कों पर पानी भर गया. कुछ पर्यटक बहते पानी के बीच फंसे हुए नजर आए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाला. एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 180 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

प्रशासन ने पर्यटकों के लिए कैंपटी वाटर फॉल किया बंद (Fierce form of Kempty Waterfall)

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कैंपटी वाटर फॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते लोगों को हिदायत दी गई है कि वे कुछ समय तक मसूरी या आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा न करें.

Advertisement

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका (Mussoorie Waterfall Viral Video)

यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं और प्रशासन की तत्परता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पहाड़ की खूबसूरती के साथ इसका खतरनाक रूप भी कम नहीं, सावधानी जरूरी है. कई अन्य यूजर्स ने चेतावनी दी कि बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: - संमदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Mock Drills Update: अगर जंग हुई तो कैसा होगा शहरों में माहौल? पहले हुआ था कुछ ऐसा|India Pakistan War