KBC में आए एक कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, वजह ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

KBC 16: हाल ही में केबीसी के एक एपिसोड में हॉट सीट पर एक कॉमेडियन को देखा गया, जो अमिताभ बच्चन से सबके सामने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता नजर आया. वायरल वीडियो में देखें आखिर क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kaun Banega Crorepati 16: सोशल मीडिया पर इन दिनों केबीसी (KBC) यानी कौन बनेगा करोड़पति शो का एक प्रोमो वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के रिएक्शन की तो जैसे बाढ़ ही आ गई है. दरअसल, शो में अक्सर कुछ खास मेहमानों को बुलाया जाता है. हाल ही में एपिसोड में हॉट सीट पर एक कॉमेडियन को देखा गया, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से सबके सामने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता नजर आया. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह जानकर यकीनन आप भी पूरा एपिसोड देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वायरल वीडियो में देखें आखिर क्या है पूरा माजरा.

यहां देखें पोस्ट

इस कॉमेडियन ने बिग बी से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा (Samay Raina On KBC Funny Viral Video)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं. इस बार 16वें सीजन में भी बिग बी अलग ही एनर्जी में नजर आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर केबीसी का एक प्रोमो खूब वायरल हो रहा है, जिसके पीछे की वजह हैं कॉमेडियन समय रैना, जो लोगों का हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस प्रोमो में समय रैना बिग बी से उनकी फिल्म 'शहंशाह' का पॉपुलर डायलॉग सुनाने की गुजारिश करते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में कहते हैं...'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, लेकिन नाम है शहंशाह.' बस फिर क्या था ये सुनते ही समय मजाकिया अंदाज में बिना देरी किए कहते हैं...आपने बेटा बना लिया है तो थोड़ा प्रॉपर्टी में हिस्सा भी दे दो. समय की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

खूब देखा और शेयर किया जा रहा है वीडियो (KBC Amitabh Bachchan Samay Raina Funny Moments)

प्रोमो में समय बिग बी से कह रहे हैं कि, मैंने आपकी पहली मूवी सूर्यवंशम देखी थी, यह सुनकर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए सिर हिलाते हैं, फिर समय कहते हैं कि दूसरी भी सूर्यवंशम देखी और तीसरी बार भी सूर्यवंशम ही देखी थी. ये सुनते ही अमिताभ बच्चन के साथ वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. इस पर समय कहते हैं कि उस समय टीवी पर सबसे ज्यादा उनकी वही फिल्म आती थी. वीडियो के आखिर में समय अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि, 'सर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है.'

Advertisement

कुछ भी कहिए इन सबके बाद अब GenZ ऑडियंस भी इस एपिसोड को बार-बार देखने को मजबूर हो ही जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि, इस एपिसोड में बिग बी के साथ समय रैना, तन्मय भट्ट, यूट्यूबर भुवन बाम और कामिया जानी भी नजर आईं. सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले केबीसी 16 का यह प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था.

ये भी पढ़ें:-Audi कार के लोगो में क्यों होते हैं 4 छल्ले

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट समझना आसान है अगर आपने ये शब्द समझ लिए | Budget Dictionary