बिल्लो रानी गाने पर डांसर ने किया कथक, दिखाईं ऐसी अदाएं फिदा हुए लोग, बोले- बिपाशा को भी किया फेल

क्लिप में, अधिकारी सोमू कुणाल नाम के एक शख्स को 2007 की फिल्म धन धना धन गोल के गाने की जोरदार धुनों पर कथक करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिल्लो रानी गाने पर डांसर ने किया कथक, दिखाईं ऐसी अदाएं फिदा हुए लोग

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और सच कहें तो हमें आपको ये बताने की जरूरत नहीं है. हालांकि, हमें आपको बिल्लो रानी पर कथक (Kathak on Billo Rani) करने वाले एक शख्स का यह शानदार वीडियो जरूर दिखाना चाहिए. आपने सही पढ़ा. और आपको भी इसे जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसे देखने के बाद आप भी इस शख्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को dumbest_man1811 नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में, अधिकारी सोमू कुणाल नाम के एक शख्स को 2007 की फिल्म धन धना धन गोल के गाने की जोरदार धुनों पर कथक करते हुए देखा जा सकता है. कुणाल ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके एक्सप्रेशन भी ऑन-पॉइंट थे.

वीडियो को कैप्शन में लिखा है, "सबसे शानदार स्टेप."

देखें Video:

इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स कुणाल के परफॉर्मेंस के कायल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, "कौन है ये शख्स? इतनी खूबसूरत कोरियोग्राफी." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "जस्ट माइंड ब्लोइंग."

कुणाल के परफॉर्मेंस का दूसरा पार्ट भी इसी पेज पर शेयर किया गया था.

बिल्लो रानी को आनंद राज आनंद और ऋचा शर्मा ने गाया है. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.

समंदर के खारे पानी से शुद्धजल बना रहा इजरायल, प्लांट में इस तरह होता है पूरा प्रोसेस

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP पर CM Atishi का बड़ा आरोप, 'पैसे बांट रही है..' | Parvesh Verma | AAP | Kejriwal