करनाल की कल्पना चावला ने लड़कियों को उड़ने का सपना दिखाया था, इंटरनेट पर लोग याद कर रहे हैं

1 फरवरी, 2003. इस दिन अंतरीक्ष से किसी के लौटने का जश्‍न का मनाया जा रहा था, मगर जश्न मातम में बदल गया. कल्पना चावला सात अन्य साथी के साथ शहीद हो गईं. उनकी शहादत से पूरी दुनिया हैरान थी. हालांकि, होनी को कौन टाल सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

एक फरवरी का दिन दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के दिल में एक टीस बनकर बसा है. वर्ष 2003 में इसी तारीख को अमेरिका का अंतरिक्ष शटल कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन समाप्त करने के बाद लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला भी इस हादसे में मारी गईं. कोलंबिया में मिशन विशेषज्ञ के तौर पर गईं कल्पना भारत में हरियाणा के करनाल में एक जुलाई 1961 को पैदा हुईं और वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली पहली महिला थीं. Social Media पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं.

भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला

आपके हौसले को सलाम

Advertisement

कल्पना चावला को नमन

Advertisement

1 फरवरी, 2003. इस दिन अंतरीक्ष से किसी के लौटने का जश्‍न का मनाया जा रहा था, मगर जश्न मातम में बदल गया. कल्पना चावला सात अन्य साथी के साथ शहीद हो गईं. उनकी शहादत से पूरी दुनिया हैरान थी. हालांकि, होनी को कौन टाल सकता है? इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?