सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर (Viral News) बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस तस्वीर पर अपनी बेहतरीन प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है, जिसे देखकर लोग कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक अधिकारी गैस के पास पोहा बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस अधिकारी का नाम राज शेखर हैं. वर्तमान में ये कानपुर के कमिश्नर हैं. इन्होंने पोहा बनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मुझे शुभकामनाएं दीजिए. मैं अपने गृह मंत्री की निगरानी में पोहा बना रहा हूं. ये पोहा नाश्ते के लिए है. मुझे आपकी शुभकामनाओं की ज़रूरत है.
इस तस्वीर पर कांग्रेस नेता ने मजे लेते हुए कमेंट किया है. ट्वीट देखिए.
वहीं इस तस्वीर पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बिना गैस जलाए कैसे पोहा बन रहा है.इस तस्वीर को 29 सौ से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किए हैं.