बड़ी-बड़ी आंखें, वहीं एक्सप्रेशन्स, काजोल की इस हमशक्ल को देख लोग हैरान, बोले- अजय देवगन भी हो जाएंगे कंफ्यूज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बिल्कुल काजोल के जैसे एक्सप्रेशन दे रही है, जिसे देखकर आप तो क्या अजय देवगन भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल की डुप्लीकेट लड़की का वीडियो वायरल

हम सभी जानते हैं कि एक जैसी शक्ल के दिखने वाले कई लोग होते हैं, जिन्हें देखकर ये पहचान करना मुश्किल हो जाता है, कौन असली है और कौन नकली. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन 'लुक अलाइक्स' के कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. यहां लुक अलाइक्स का मतलब एक जैसे दिखने वाले लोग या हमशक्ल से है. अगर आपको भी लुक अलाइक्स के वीडियो देखना अच्छा लगता है, तो यहां आपको एक वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की बिल्कुल बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की डुप्लीकेट लग रही है.

काजोल की डुप्लीकेट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि लड़की ने हेयरस्टाइल बिल्कुल काजोल की तरह ले रखा है, जो आपको फिल्म 'कुछ- कुछ होता है' की अंजलि की याद दिलाएगा. यहां तक उसने कपड़े भी काजोल की तरह पहन रखें हैं. वीडियो की शुरुआत में लड़की लता मंगेशकर, उदित नारायण का गाया हुआ पॉपुलर गाना, 'आवाज़ दो हमको हम खो गए' के लिरिक्स पर एक्सप्रेशन दे रही है. बता दें कि. ये गाना फिल्म दुश्मन का है, जो 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका काजोल ने निभाई थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

एक्सप्रेशन्स एकदम सेम टू सेम

काजोल की जैसी देखने वाली इस लड़की का एक्सप्रेशन बिल्कुल ओरिजनल काजोल की तरह लग रहा है. वहीं लड़की ने नाक पर आटा लगाते हुए काजोल की तरह एक्सप्रेशन दिए है. जब आप एक झलक में इस वीडियो को देखेंगे, तो आपको भी धोखा हो जाएगा कि आप ओरिजनल काजोल को देख रहे हैं, लेकिन कुछ सेकंड के बाद आप महसूस करेंगे कि, ये डुप्लीकेट है. हालांकि, वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि लड़की काजोल की बड़ी फैन है और उनके जैसे लुक को काफी लंबे समय से मेंटेंन कर रही है.

Advertisement

लोगों का रिएक्शन

बता दें कि, जिस लड़की ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनका नाम निशा शाह पिंकी है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर @nisha saha pinki पर काजोल के गाने पर कई बेहतरीन वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक साथ 42 हजार फॉलोअर्स है. वीडियो को अब तक 76 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लोगों ने अपने कई रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा है, ये तो सेम टू सेम काजोल है. एक ने लिखा, वाह काजोल के जैसे शानदार एक्टिंग है. वहीं एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, इन्हें देखकर अजय देवगन भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Canada Election 2025: कनाडा के चुनावों में ख़ालिस्तानी समर्थकों की करारी हार | NDTV Duniya