गिल्ली-डंडा खेलते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडियो शेयर कर पूछा- आप सब से उड़ी या नहीं

हाल ही में क्रिकेट के शौकीन ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली-डंडे में हाथ आजमाते नजर आए. उन्होंने खुद इस खेल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खेला गिल्ली-डंडा, VIDEO हो रहा वायरल

Jyotiraditya Scindia Is Plays Gilli Danda Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं. यूं तो सिंधिया अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. अपने कामों के अलावा कभी वह कुम्हार के साथ बैठकर मिट्टी के बर्तन बनाते नजर आते हैं, तो कभी क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखाई पड़ते हैं. कुछ दिनों पहले ही वह आदिवासी खेल पिट्ठू खेलते नजर आए थे. इसी कड़ी में एक बार फिर उनका एक अंदाज देखने को मिल रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

गिल्ली-डंडा खेलते नजर आए सिंधिया

हाल ही में क्रिकेट के शौकीन ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली-डंडे में हाथ आजमाते नजर आए. वैसे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है, लेकिन इस बार वह गिल्ली डंडा खेलते नजर आए. उन्होंने खुद इस खेल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करत हुए अपने फॉलोवर्स के लिए एक मैसेज भी छोड़ा. उन्होंने लिखा कि, 'क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया. आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…?'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'पहली बार खेला...' (Jyotiraditya Scindhia Viral Video)

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वीडियो में मंत्रीजी अपने सहयोगियों के बीच गिल्ली-डंडा खेलते नजर आ रहे हैं. इससे पहले सिंधिया को कई बार क्रिकेट के पिच पर देखा गया है, लेकिन ये नजारा थोड़ा यूनिक था. यही वजह है कि, वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश के अशोक नगर में सिंधिया खेल महोत्सव में भाग लेने आए थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News