जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट ने Live देखा भूखे शेर ने कैसे किया शिकार, निकल पड़ी दर्शकों की चीखें - देखें Video

जंगल सफारी (Jungle Safari) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जंगल में कुछ टूरिस्ट सफारी (Tourist Safari) के लिए निकले. तभी एक भूखा शेर ने एक जानवर का शिकार (Lion Ambushes His Prey) किया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टूरिस्ट ने Live देखा भूखे शेर ने कैसे किया शिकार, निकल पड़ी चीखें - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल सफारी (Jungle Safari) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जंगल में कुछ टूरिस्ट सफारी (Tourist Safari) के लिए निकले. तभी एक भूखा शेर ने एक जानवर का शिकार (Lion Ambushes His Prey) किया. यह सफारी जीप के सामने ही हुआ. वहां मौजूद दर्शकों की चीखें निकल गईं. उनमें से एक दर्शक ने कैमरे पर यह पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली. इस वीडियो को टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया गया था. अब यह वीडियो बाकी सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल (Video Viral) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी जीप खड़ी हुई है, जिसमें ड्राइवर और टूरिस्ट मौजूद हैं. तभी एक शेर दौड़ता हुआ आता है और जानवर पर हमला कर देता है. यह शिकार उसने ठीक कार के सामने किया था. LIVE शिकार देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए और चीखने लगे. किसी को यकीन नहीं था कि वो इस तरह का मंजर देखेंगे.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Sanade नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. 

Advertisement

देखें Video:

इस वीडियो को 12 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2.5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो को फेसबुक और वॉट्सएप पर भी शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement

वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स काफी भड़क गए थे. उन्होंने टिप्पणी अनुभाग में वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह की सफारी के लिए क्या और पैसे देने पड़ते हैं?'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE