नल में पाइप लगाने का ऐसा जुगाड़ देख तारीफ कर रहे लोग, ट्रिक ऐसी की पानी की एक बूंद भी न गिरे, देखें वायरल Video

एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें नल की टोटी में पाइप लगाने का सही तरीका दिखाया गया है. इस ट्रिक से पाइप इतनी मजबूती से फिट हो जाता है कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नल में पाइप लगाने का ऐसा जुगाड़ देख तारीफ कर रहे लोग

इंस्टाग्राम पर रील्स देखना हम सभी समय की बर्बादी मानते हैं, लेकिन कई बार कुछ रील्स ऐसी भी दिख जाती हैं, जो हमारे लिए बड़े काम की होती हैं. हमारे रोजमर्रा के कामों में ऐसी ही एक समस्या है नल की टोटी में पाइप लगाना, जिसका सही तरीका अगर किसी को पता चल जाए तो वो पाइप भी लगा लेगा और पाइप लगाने के लिए बार-बार परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि पानी का प्रेशर इतना तेज होता है कि टोटी में पाइप लगाने के बाद वो बार-बार निकलती रहती है, जिसे लगाने में बहुत समय और पानी दोनों की ही बर्बादी होती है.

इंस्टाग्राम पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें नल की टोटी में पाइप लगाने का सही तरीका दिखाया गया है. इस ट्रिक से पाइप इतनी मजबूती से फिट हो जाता है कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होती. वीडियो में आप देखेंगे कि सबसे पहले शख्स एक लोहे की टोटी में पाइप फिट कर देता है. फिर वह एक मोटे लोहे के तार को A शेप में मोड़कर पाइप के दोनों ओर लपेटता है. इसके बाद, एक स्क्रूड्राइवर (पेचकस) की मदद से वह तार को कसता है. जिससे पाइप पूरी मजबूती के साथ टोटी में फिक्स हो जाती है.

देखें Video:

इस वीडियो को @mrhandyhero नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो अक्सर लाइफ हैक्स से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो को अबतक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस ट्रिक की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- काश ये रील पहले देख ली होती तो इतना समय बर्बाद न होता. दूसरे ने मज़ाक में लिखा- अब अगली रील ऐसी बनाओ की टोटी से पाइप को कैसे निकालें.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
RSS के 100 साल, PM Modi ने जारी किया भारत माता सिक्का, 1963 परेड स्टैंप | BJP | Mohan Bhagwat