बारिश में कपड़े सुखाने का नया जुगाड़ वायरल, अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में सूख जाएगी टी-शर्ट और जींस!

बारिश में अगर जींस और टी-शर्ट सुखाने में परेशानी है, तो यह कपड़े सुखाने की यह ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपड़े सुखाने की निंजा टेक्नीक हो रही वायरल

गर्मी में कपड़े सूखकर पापड़ बन जाते हैं, लेकिन सर्दियों और बारिश में एक रुमाल को सुखाना भी भारी पड़ जाता है. इसलिए लोग सर्दी में कपड़े कम धोते हैं. बारिश में धूप कम खिलती है, जिसके कारण कपड़े जल्दी नहीं सूखते हैं. कभी-कभी सूरज देखना भी नसीब नहीं होता है, ऐसे में कपड़े सूखने की चिंता लोगों में बनी रहती है, लेकिन अब जब बारिश आए तो बिना यह टेंशन लिए कपड़े धोना कि यह सूखेंगे कैसे, क्योंकि इस वीडियो में ना सिर्फ नॉर्मल और हल्के कपड़े बल्कि जींस जैसे मोटे फैब्रिक वाले कपड़े सुखाने की निंजा टेक्निक देखने को मिल रही है.

बारिश में काम आएगी ये ट्रिक (Trick for drying clothes Video)

कपड़े जल्दी सुखाने की इस निन्जा टेक्निक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक सीलिंग फैन पर जींस और टी-शर्ट को हैंग कर उसे चला दिया है और ये कपड़े फैन के साथ-साथ घूम रहे हैं, जिससे ये जल्दी सूख जाएंगे, लेकिन पहले ही बता रहे हैं कि इस टेक्निक को अपने ही रिस्क पर इस्तेमाल, क्योंकि हमारी कोई गारंटी नहीं है अगर आपके कपड़े पंखे में अटक कर फट गए तो. इसलिए ऐसा करने से पहले सौ बार सोच लेना. खैर, यह भी जान लेते हैं कि लोग कपड़े सुखाने की इस ट्रिक पर क्या लिख रहे हैं.

देखें Video:
 


लोगों को समझ नहीं आई ट्रिक्स (Trick for drying clothes Faster)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'लेकिन इससे पंखा और कपड़े दोनों का बड़ा नुकसान होगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'टेक्नोलोजिया'. तीसरा लिखता है, 'इस ट्रिक में यकीनन कपड़े और पंखे दोनों का बड़ा नुकसान होने वाला है'. चौथा लिखता है, 'ऐसा कभी मत करना नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे'. एक और लिखता है, 'पंखा खराब हो इससे अच्छा है कि एक बड़ा ड्रायर खरीद लो'. अब लोगों के कमेंट्स से पता चलता है कि कपड़े सुखाने की यह ट्रिक उन्हें घाटे का सौदा लगती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: दुल्हन की हो रही थी एंट्री, रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन ने कर दी ऐसी, बिगड़ गया सारा खेला, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद तीनों सेना प्रमुखों और CDS Anil Chauhan से President Murmu की मुलाकात
Topics mentioned in this article