परीक्षा में नकल के लिए स्टूडेंट ने 10-20 के नोट से किया खतरनाक जुगाड़, नया चीटिंग आइडिया देख लोगों ने पकड़ लिया सिर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टूडेंट्स ने 10 और 20 रुपये के नोट के साथ सफेद कागज चिपकाया हुआ है, जिस पर परीक्षा के सवाल के जवाब लिखे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परीक्षा में नकल करने के लिए स्टूडेंट ने 10-20 के नोट से किया खतरनाक जुगाड़

Jugaad for Cheating in Exam: एग्ज़ाम आते ही बच्चे पढ़ाई में जुट जाते हैं. मेहनती बच्चे पढ़ाई के लिए दिन-रात एक कर देते हैं, जिससे एग्जाम में उनके अच्छे नंबर आएं. जिनमें बहुत से बच्चे तो अपने शौक से ही पढ़ाई करते हैं और कुछ बच्चे माता-पिता के डर से पढ़ाई करते हैं ताकि वो पास हो सकें. लेकिन इसके अलावा कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो पास तो होना चाहते हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए मेहनत करने से कतराते हैं. मेहनत न करने वाले बच्चे पढ़ाई से ज्यादा इस बात में अपना दिमाग लगाते हैं कि वो कैसे बिना पढ़ाई किए नकल करके पास हो सकते हैं. अब आजकल नकल करना भी कोई आसान बात तो नहीं है. इसलिए बच्चे नकल के लिए भी नए-नए आइडिया और जुगाड़ लगाते हैं, ताकि उनका काम भी हो जाए और टीचर उनको नकल करते हुए पकड़ भी न पाए.

नकल का एक ऐसा ही आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद तो अब परीक्षा हॉल में टीचर 10 और 20 रुपये के नोट को शक की निगाहों से देखा करेंगे. ऐसा क्यों? वो इसलिए क्योंकि एक बच्चे ने नकल के लिए अब जो जुगाड़ किया है, वो देख आप भी अपना माथा पकड़़ लेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टूडेंट्स ने 10 और 20 रुपये के नोट के साथ सफेद कागज चिपकाया हुआ है, जिस पर परीक्षा के सवाल के जवाब लिखे हुए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने नोट को इस तरह से जोड़ा है कि पहली नज़र में किसी को शक तक नहीं होगा कि करेंसी नोट के साथ-साथ नकल की सामग्री भी है. इस वजह से वीडियो देखकर लोग लिख रहे हैं- ये कितने तेजस्वी स्टूडेंट्स हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर love.connection_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर अबतक 17 लाख लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पैसे की वैल्यू आज पता चली. दूसरे ने लिखा- नया चीटिंग मोड एक्टीवेट. तीसरे ने लिखा- पावरफुल लोग ही पावरफुल जुगाड़ करते हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav पर INDIA में फूट? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article