बोतल के ढक्कन से बना दिया दरवाज़े का लॉक, पब्लिक को पसंद आया जुगाड़, बोले- सबके पास नहीं होता ऐसा दिमाग...

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने बोतल के बेकार ढक्कन से दरवाज़े का लॉक बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बोतल के ढक्कन से बना दिया दरवाज़े का लॉक

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने बोतल के बेकार ढक्कन से दरवाज़े का लॉक बना दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि आखिर उनके दिमाग में कभी ये जुगाड़ क्यों नहीं किया...

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने एक बोतल के ढक्कन से गेट का लॉक बना दिया है. जो सचमुच काफी काम का है. जो भी घर पर ही हल्के-फुल्के लॉक बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये जुगाड़ फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे बनाना काफी आसान है और इसे तो कोई बच्चा भी बड़ी आसानी से बना लेगा. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बोतल के ढक्कन को काटकर दरवाजे में इसे लॉक की जगह फिट कर दिया गया है और उसके बाद बिलकुल वैसे ही इस लॉक को बंद किया जाता है जैसे आप बोतल के ढक्कन को बंद करते हैं. बोतल के ढक्कन को दो टुकड़ों में काटा गया है. एक टुकड़े को दीवार पर और दूसरे को गेट पर आमने सामने फिट कर दिया गया है. ऐसे में जब भी कोई दरवाज़ा बंद करेगा तो दोनों हिस्से आपस में मिल जाएंगे. और फिर आप दोनों को टुकड़ों के ऊपर ढक्कन को फिट करके कस दीजिए, बस आपका गेट लॉक हो गया. 

देखें Video:

ये जुगाड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralwarganet नाम के पेज पर शेयर किया गया है. अबतक इस वीडियो को 41 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सबके पास महंगे लॉक के लिए पैसे नहीं होते. दूसरे ने लिखा- जब सुविधाएं न हों तो लोग जुगाड़ से ही काम चलाते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- ढक्कन को खोलकर रखना कहां है? इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
PM Modi अगले महीने कर सकते हैं America का दौरा, UNGA की बैठक में हो सकते हैं शामिल | Donald Trump