जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोग बोले- ये तो विज्ञान से परे है

फिल्म हाई ऑक्टेन एक्शन, ड्रामा है. ट्रेलर में जॉन को अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के मिशन पर दिखाया गया है. हालांकि, ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर (Satyameva Jayate 2 trailer) सोमवार को रिलीज किया गया था और तब से ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. ट्रेलर में, जॉन को कुछ खतरनाक एक्शन और स्टंट से भरपूर सींस के साथ ट्रिपल भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. जिसमें दिव्या खोसला कुमार भी हैं. फिल्म हाई ऑक्टेन एक्शन, ड्रामा है. ट्रेलर में जॉन को अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ने के मिशन पर दिखाया गया है. हालांकि, ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए.

आइए एक नज़र डालते हैं इन मजेदार मीम्स पर...

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित, सत्यमेव जयते 2 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, नोरा फतेही और अनूप सोनी भी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: युवाओं के प्रदर्शन पर क्या बोले Patna के Gen Z स्टूडेंट्स ? | Bihar