Job का रिजेक्शन मेल देख हक्का बक्का रह गया कैंडिडेट, देख लोगों ने भी पकड़ लिया माथा, बोले- अरे कहना क्या चाहते हो

एक शख्स नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद रिजेक्शन मेल देखकर हैरान रह गया. गलती से रिक्रूटर ने ऐसा मैसेज भेज दिया, जिससे कन्फ्यूजन बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hilarious Typo Error Viral News:आजकल नौकरी पाना आसान नहीं है और जब कोई उम्मीदवार इंटरव्यू देकर रिजल्ट का इंतजार करता है, तो उसकी उम्मीदें पहले से और ज्यादा बढ़ जाती हैं, लेकिन सोचिए, अगर आपको रिजेक्शन मेल मिले और उसमें कुछ ऐसा लिखा हो जिससे यह लगे कि आपको नौकरी मिल गई है, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? कुछ ऐसा ही हुआ एक उम्मीदवार के साथ, जिसने "कंप्लायंस मैनेजर" पद के लिए आवेदन किया था. उसे रिजेक्शन मेल मिला, लेकिन उसमें लिखे शब्दों ने उसे और भी ज्यादा कन्फ्यूज कर दिया.  

गलती से खुल गई सच्चाई?  (rejection mail viral post)

शख्स को मिले रिजेक्शन मेल में लिखा था, "कंप्लायंस मैनेजर पोस्ट के एप्लिकेशन के लिए धन्यवाद. ध्यान से देखने के बाद हमने फैसला किया है कि हम फिलहाल किसी और कैंडिडेट के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे. हम आपके दिलचस्पी की सराहना करते हैं और जॉब सर्च में सफलता की कामना करते हैं." अब इस मेल में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यह था कि इसमें यह नहीं बताया गया कि आखिरकार फैसला क्या लिया गया है. क्या वे उम्मीदवार के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते थे या फिर किसी और कैंडिडेट के साथ नहीं बढ़ना चाहते थे? इस विरोधाभासी भाषा ने कैंडिडेट को उलझन में डाल दिया.

यहां देखें पोस्ट

Typo...or awkward invitation to move forward?
byu/rooter1ne inrecruitinghell

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला (Job Application)

जब इस शख्स ने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, तो यह तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे रिक्रूटर्स की लापरवाही करार दिया, जबकि कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताते हुए कहा कि, अब रिजेक्शन मेल भी पहेली बन गए हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतने टेढ़े-मेढ़े मेल भेजने की क्या जरूरत थी? सीधा लिख देते....भाई, तुम रिजेक्ट हो गए." वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "ये तो वैसा ही है जैसे एग्जाम में लिखा हो, हमने आपकी कॉपी चेक की, लेकिन हमें नहीं पता कि आप पास हुए या फेल."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
New Rules From April 1 2025: Maharashtra में 1 अप्रैल से लागू हुए नए नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव?