डबल रोल ने मचाई सनसनी, अपने हमशक्ल को सामने देख खुद हेमंत सोरेन भी रह गए दंग

इन दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे दिखने वाले एक शख्स के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले वायरल हो रहे हैं. इस हमशक्ल का नाम मुन्ना लोहरा है, जिनसे हाल ही में हेमंत सोरेन ने मुलाकात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डबल रोल! जब एक साथ नजर आए दो हेमंत सोरेन

Jharkhand CM Hemant Sorens lookalike Munna Lohara: रांची के बाजारों में घूम रहे सीएम सोरेन के 'हमशक्ल' को देख लोगों की भीड़ जुट जा रही है. चेहरे के साथ-साथ उनका हेयर स्टाइल, चश्मा और कपड़े भी हेमंत सोरेन जैसे हैं. अब अपने 'डबल रोल' के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हटिया निवासी रंगमंच कर्मी मुन्ना लोहरा ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मिलकर मुन्ना लोहरा ने कहा कि, 'ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं.' मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा कि, 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपको अपना आदर्श मानता हूं. मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आपसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है. आपसे मिलना भी मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है.' मौके पर मुख्यमंत्री को रंगमंच कर्मी मुन्ना लोहरा ने झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकारों की समस्याओं से भी अवगत कराया.

रंगमंच के कलाकारों के विकास के लिए राज्य सरकार बनाएगी बेहतर पॉलिसी (CM Hemant Soren lookalike)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे कहा कि, 'मैंने रंगमंच के कलाकारों को बहुत करीब से देखा है और उनकी सभी समस्याओं से अवगत भी हूं. आने वाले समय में झारखंड के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म दिला सकूं, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा.' मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'झारखंड के कलाकारों और खिलाड़ियों में काफी क्षमताएं हैं. कई मौकों पर हमारे कलाकार और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है. झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकार भी आगे चलकर सम्मान पूर्वक जीवन जी सके, इसके लिए राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी बनाएगी.' 

'एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात' (CM Hemant Soren duplicate)

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'राज्य सरकार द्वारा रंगमंच के कलाकारों के सर्वांगीण विकास में यथासंभव सकारात्मक कार्य किए जाएंगे. इसका मैं आज आपको भरोसा देता हूं. मुलाकात कर तस्वीर भी पोस्ट की है.' मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने 'हमशक्ल' से मुलाकात कर एक्स पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात. रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा और उनके परिवार से मुलाकात के साथ-साथ लंबी बातचीत हुई.'

Advertisement

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News