झालमुड़ी बेचने वाले ने मुरमुरे देकर दिव्यांग शख्स से पैसे नहीं लेकर साबित किया कि दिल बड़ा होता है

वायरल वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि इंसान वही बड़ा होता है, जिसके पास बड़ा दिल होता है. अब इसी शख्स को देख लीजिए, खुद आर्थिक रूप से कमज़ोर है, मगर दिल बहुत बड़ा है. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर रहा है. इस वीडियो को एक डॉक्टर ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल तो सबके पास होता है, मगर इनके जैसा हर किसी के पास नहीं है.

Emotional Viral Video: कहते हैं कि इंसान पैसों से नहीं दिल से बड़ा होता है. जिसके पास बड़ा दिल होता है, वही इस दुनिया को जीतता है. सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक झालमुड़ी बेचने वाले से एक दिव्यांग शख्स झालमुड़ी लेता है. दिव्यांग शख्स के दोनों हाथ नहीं है. वो किसी तरह से पैसे निकालकर झालमड़ी वाले शख्स को पैसे देता है, मगर झालमुड़ी वाले शख्स से पैसे नहीं लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स लोगों को भावुक कर रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि इंसान वही बड़ा होता है, जिसके पास बड़ा दिल होता है. अब इसी शख्स को देख लीजिए, खुद आर्थिक रूप से कमज़ोर है, मगर दिल बहुत बड़ा है. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर रहा है. इस वीडियो को एक डॉक्टर ने शेयर किया है. डॉक्टर साहब ने इस वीडियो पर एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- नाम छोटा है मगर दिल बङा रखता हूँ, पैसो से ऊतना अमीर नही,पर दूसरो के गम खरीदने की हैसियत रखता हूँ .....!!

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. डॉक्टर विकास कुमार ने @drvknarayan नाम के यूज़र हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. इश वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स भावुक हो रहे हैं. भावुक होकर इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. देखा जाए तो इस दुनिया में वही अच्छा इंसान है, जिसके पास पैसे नहीं दिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV