रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में बिक रहीं सोने और चांदी की राखियां, देशभर में बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है कीमत

"हम चांदी में 50 से अधिक डिजाइन और सोने में 15 डिजाइन पेश कर रहे हैं. सोने की राखियों का वजन 1 ग्राम से 1.5 ग्राम के बीच होता है. चांदी की राखियों की कीमत 150 से 550 रुपये होती है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में बिक रहीं सोने और चांदी की राखियां, देशभर में बढ़ी डिमांड

रक्षा बंधन के त्योहार से पहले  गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) स्थित ज्वैलर्स ने इस साल शुद्ध सोने और चांदी की राखियां लॉन्च की हैं. जौहरी सिद्धार्थ सहोलिया ने कहा, कि सोने की राखियां 22 कैरेट सोने से बनाई गई हैं.

उन्होंने कहा, "हम चांदी में 50 से अधिक डिजाइन और सोने में 15 डिजाइन पेश कर रहे हैं. सोने की राखियों का वजन 1 ग्राम से 1.5 ग्राम के बीच होता है. चांदी की राखियों की कीमत 150 से 550 रुपये होती है."

राजकोट सोने के गहनों का केंद्र होने के कारण यहां पर अन्य राज्यों से भी ऐसी राखियों की काफी मांग है.

देखें Photos:

सहोलिया ने कहा, "राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली से भी सोने की राखियों की मांग की जा रही है. लोग नई अवधारणा को पसंद कर रहे हैं." सोने की राखियों की कीमत ₹6,000 से ₹10,000 प्रति पीस के बीच है.

ये राखी सुंदर नक्काशीदार लकड़ी के बक्सों में उपलब्ध हैं, जिनमें सूखे मेवे, चॉकलेट और अन्य सामग्री भी शामिल हैं.

रक्षा बंधन, जो इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा, भाइयों और बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का उत्सव है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया