बास्केटबॉल कोर्ट में महिला डांसर को मिला शादी का प्रपोजल, वीडियो देख खुशी से चहक उठे लोग

सोशल मीडिया पर प्रपोज करने के कई तरीके (Ways to Propose) देखें होंगे मगर इन दिनों जो प्यारा प्रपोजल वीडियो (Cute Proposal Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो वाकई एकदम अलग है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि प्रेम से खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. यकीनन ये बात सौ फीसदी सच भी है, यूं तो इश्क में हर एक लम्हा खास होता है. मगर जब कोई शख्स अपने प्यार का इजहार करता है वो उसके लिए सबसे यादगार लम्हा होता है. सोशल मीडिया पर प्रपोज करने के कई तरीके (Ways to Propose) देखें होंगे मगर इन दिनों जो प्यारा प्रपोजल वीडियो (Cute Proposal Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो वाकई एकदम अलग है. वीडियो में एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को खेल के मैदान पर प्रपोज करता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पूरे ग्रुप के साथ कोर्ट (Court) पर डांस कर रही है. वीडियो (Video) में दिख रही महिला दरअसल एक जैज डांसर (Jazz Dancer) है जो कि अपना परफॉर्मेंस दे रही है. लेकिन इसी बीच उसके पार्टनर (Partner) ने आकर उसे बीच मैदान पर शादी के लिए प्रपोज किया. ये नजारा देख जैज डांसर (Dancer) एकदम हैरत में पड़ गई. लेकिन इसके बावजूद उसके चेहरे पर कमाल की मुस्कान थी. 

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: विदेश में अटक रहा था महिला प्रोफेसर का काम, मगर शाहरुख खान के नाम से ही बन गई बात

Advertisement

इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम डेनिएल बुश (Daniel Bush) है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. कई यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो (Video) को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों इस वीडियो (Video) को देखकर कहा कि उनकी आंखों में आंसू आ गए जबकि कुछ ने ये भी कहा कि ये अबतक का सबसे कमाल का प्रपोजल (Proposal Video) है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cancer का इलाज बिना साइड इफेक्ट्स के हो सकता है ? Korean Institute ने किया Research