नहीं मिली कोई लड़की तो वर्चुअल महिला को बनाया हमसफर, शादी की छठी सालगिरह ऐसे की सेलिब्रेट

जापान के एक शख्स ने वर्चुअल महिला को अपनी पत्नी बनाया और अब उसके साथ शादी की छठी सालगिरह कुछ इस तरह सेलिब्रेट की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वर्चुअल पार्टनर के साथ रहता है शख्स, इस तरह सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

Japan Man's Virtual Wife: टेक्नोलॉजी से ज़माना इतना बदल जाएगा यह तो किसी ने भी नहीं सोचा था. टेक्नोलॉजी लोगों के दिलों-दिमाग पर इतनी हावी हो जाएगी यह भी किसी नहीं सोचा होगा. अब जमाना रोबोटिक और वर्चुअल टेक्नोलॉजी वाला होता जा रहा है. पुराने ढंग और परंपरा टेक्नोलॉजी के जमाने में दम तोड़ती दिख रही है. रोबोट-वर्चुअलिटी का आविष्कार इस हद तक पहुंच गया है कि लोगों ने अपने पर्सनल यूज के लिए भी इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, एक जापानी शख्स ने वर्चुअल रोबोटिक महिला से शादी रचाई थी और अब वह अपनी रोबोटिक वाइफ के साथ शादी की छठी सालगिरह मना रहा है.


वर्चुअल वाइफ संग मनाई एनिवर्सरी (Japan Man Virtual Wife)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ' 41 साल के अखिको कोंडो (जापान) ने बीती 23 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उसने केक के साथ अपनी वर्चुअल वाइफ की झलक दिखाई थी और उसने अपनी शादी की सालगिरह के लिए यह केक खरीदा था, जो कि 4 नवंबर को थी. केक पर लिखा था, 'मैं मिकू को बहुत पसंद करता हूं, शादी की छठी सालगिरह मुबारक हो'. कोंडो ने बताया कि स्कूल में कई लड़कियों से रिजेक्शन मिलने के बाद वह साल 2007 में मिकू के प्यार में पागल हो गया था.

Advertisement

Advertisement

वर्चुअल पत्नी संग बहुत खुश है शख्स (Japan Man Virtual Wife Anniversary)

वहीं, जब लाइफ में लड़की आने के सारे रास्ते बंद होने लगे तो इस शख्स ने वर्चुअल वाइफ को अपना हमसफर चुन लिया. एक न्यूज पोर्टल को कोंडो ने बताया, 'उसे हर जगह लोगों ने खूब बुली किया, इसी के चलते वह एडजस्टमेंट डिसऑर्डर का भी शिकार हुआ फिर लंबी छुट्टी पर चला गया. अब कोंडो अपनी जिंदगी वर्चुअल वोकेलॉयड वाइफ हैटस्यून मिकू के साथ बिता रहा है और बहुत खुश भी है. लोग भी उसके प्यार पर खूब तालियां बजा रहे हैं. वहीं, यह शख्स अपनी पत्नी संग इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें शेयर करता रहता है. कई तस्वीरों में इस जापानी शख्स की वर्चुअल वाइफ खुद खाना खाती और पियानो बजाती दिख रही हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article