Video: जापानी GIRL पर चढ़ा Deepika के 'बेशरम रंग' गाने का नशा, जबरदस्त डांस मूव्स से उड़ा दिया गर्दा

Japanese Girl Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' पर एक जापानी गर्ल जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. वीडियो में जापानी गर्ल दीपिका के डांस की हूबहू नकल उतारती देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Japanese Girl Dance Video: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' इन दिनों खूब सुर्खियों में है. गाने के बोल से लेकर जबरदस्त डांस मूव्स तक सब कुछ सोशल मीडिया पर धमाके से वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इस गाने के एक से बढ़कर एक रील्स सामने आ रहे है. गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कातिलाना हुक स्टेप्स का नशा भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर कई मशहूर हस्तियों तक सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस गाने को रीक्रिएट करने के बाद वीडियो को शेयर किए है. रिलीज होने के बाद से ही यह सॉन्ग चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में एक जापानी गर्ल ने भी दीपिका के डांस की हूबहू नकल उतारने की कोशिश की है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वीडियो में जापानी गर्ल भी दीपिका की तरह बलखाती हुए गजब के डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दीपिका की तारीफ करे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगी. वीडियो में इस क्यूट सी लड़की को काले रंग की लेगिंग के साथ एक लाल पोशाक में देखा जा सकता है, जिसमें वो वाकई काफी खूबसूरत लग रही है. वीडियो कहीं बाहर शूट किया गया है, जिसमें लड़की हूबहू दीपिका पादुकोण की तरह डांस करती नजर आ रही है. बता दें कि वीडियो में दिखा रही यह लड़की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो mayojapan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स लड़की के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में इंफ्लुएंसर ककेताकू को भी शाहरुख खान की नकल उतारते देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जापान से बेशरम रंग. @Deepikapadukone की तरह सेक्सी डांस करने की कोशिश की, लेकिन निश्चित रूप से मैं उसकी बराबरी नहीं कर सकी. कम से कम मैंने प्रयास तो किया. @kaketaku85 को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने शाहरुख खान की तरह एक्टिंग करने की कोशिश की.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE