रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म 'जेलर' (Jailer) के गाने 'कावला' (Kaavaalaa) ने देश भर में धूम मचा दी है, इसका श्रेय अभिनेत्री तमन्ना (Tamannaah) और उनके बेहद एनर्जेटिक डांस को जाता है. गाना और हुक स्टेप पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं, और कई फैंस और इंफ्लुएंसर्स लोग इस जोशीले नंबर के अपने वर्जन शेयर कर रहे हैं.
अब, भारत में जापान के राजदूत (Ambassador of Japan) भी वायरल ट्रेंड पर आ गए और सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर किया है. ये डांस हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) ने लोकप्रिय जापानी यूट्यूबर मेयो सैन (Japanese Youtuber Mayo San) के साथ किया है. दोनों ने ट्रेंडिंग गाने के डांस स्टेप्स को सफलतापूर्वक रीक्रिएट किया और शानदार हुक स्टेप भी किए.
वीडियो को उनके एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था और कैप्शन दिया गया था, ''जापानी यूट्यूबर मेयो सान (@मेयोलवइंडिया) के साथ कावला डांस वीडियो. रजनीकांत के लिए मेरा प्यार है.''
देखें Video:
इंटरनेट यूजर डांस देखकर हैरान थे और उन्होंने सुजुकी और सैन की जमकर तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, ''मेयो सान को डांस के माध्यम से जादू पैदा करते हुए देखना अविश्वसनीय है, #Kaavaalaa के स्टेप को जापानी स्वभाव के साथ मिक्स करना. #Rajinikanth का प्रभाव महासागरों को भी पार करता है!''
एक ने कमेंट किया, ''बहुत प्रभावशाली श्रीमान राजदूत.'' तीसरे ने कहा, ''हम आपके प्यार की सराहना करते हैं सर, आशा है कि जेलर जल्द ही जापानी भाषा में रिलीज होगी और आपके लिए जापान में मौज-मस्ती और जश्न लेकर आएंगे.''
चौथे ने लिखा, ''सुजुकी सान और मेयो सान द्वारा शानदार प्रदर्शन...अब आप बॉलीवुड डांस में एक्सपर्ट हैं.'' पांचवे ने लिखा, ''थलाइवर टच के साथ भारत-जापान कूटनीति!''
इससे पहले, सुजुकी ने सुपरस्टार के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए 'थलाइवर चैलेंज' लिया था, जिसमें उन्हें रजनीकांत की तरह अपना चश्मा पलटना था.
रजनीकांत और तमन्ना के अलावा, जेलर में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं.