10-10 के सिक्के लेकर Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पहुंचा शख्स, अब हो रहा वायरल

हाल ही में जयपुर में एक शख्स Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ₹10 के सिक्के के साथ शोरूम पहुंचा था. Ather Energy के सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Man Buys E-Scooter With RS10 Coins: सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान के जयपुर का एक शख्स सुर्खियों में, इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, जयपुर में एक शख्स को Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनी थी. हैरानी की बात तो यह थी कि, करीब ₹1,09,947 - ₹1,44,871 कीमत वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए शख्स ₹10 के सिक्के के साथ शोरूम पहुंचा था. बताया जा रहा है कि, शख्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी कीमत ₹10 के सिक्कों में ही चुकाई है.

यहां देखें पोस्ट

Ather Energy के सीईओ तरुण मेहता भी शख्स की इस अनूठी भुगतान पद्धति से काफी प्रभावित हुए. तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने अपने अकउंट @tarunsmehta से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'Aether के एक नए ग्राहक ने खुद के लिए जयुपर में 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा... इसके लिए उन्होंने ₹10 के सिक्कों में पेमेंट किया.' पोस्ट की गई इस तस्वीर में ₹10 के सिक्के के कई छोटे-छोटे पैकेज देखे जा सकते हैं. 17 फरवरी को शेयर किए गए उनके इस पोस्ट को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पोस्ट को यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Advertisement

Ather 450 सीरीज की कीमत (Man Buys Scooter With Coins)

जानकारी के लिए बता दे कि, वर्तमान में Ather Energy के 450 सीरीज के तहत तीन अलग-अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S, 450X और 450 Apex हैं. सबसे पहले बात करते हैं Ather 450S की, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है. वहीं 450X की एक्स शोरूम कीमत 1,37,999 रुपये है. इसी तरह 450 Apex की एक्स शोरूम कीमत 1,88,999 रुपये है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections