भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ आदित्य-एल1 मिशन (Aditya Mission Latest Updates) के प्रक्षेपण से पहले, शुक्रवार को सुलुरुपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर (Chengalamma temple ) गए और मिशन की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सोमनाथ ने सुबह साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, भारत के लिए ये मिशन बहुत ही खास है. अभी हाल ही में मिशन चंद्रयान की सफलता ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. ऐसे में सूर्य को विस्तार से समझने के लिए ये मिशन बहुत ही खास है.
देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी सूर्य वेधशाला मिशन के बाद आने वाले दिनों में एलवी-डी3 और पीएसएलवी सहित कई अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगी. चंद्रयान-3 मिशन के बारे में सोमनाथ ने कहा कि सभी चीजें ठीक हैं तथा काम जारी है.
चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीते करीब 15 साल से, रॉकेट के प्रक्षेपण से पहले इसरो के अधिकारियों का इस मंदिर में आना एक परंपरा बन गई है. चंद्रयान-3 मिशन की पूर्वसंध्या पर भी सोमनाथ मंदिर आए थे.