ये पत्थर हवा में है या पानी में तैर रहा है? इस तस्वीर को देख चकराया लोगों का दिमाग

इसमें एक चट्टान जैसी दिखने वाली साधारण तस्वीर दिख रही है और चैलेंज यह है कि यह पत्थर हवा में उड़ रहा है या पानी में तैर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये पत्थर हवा में है या पानी में तैर रहा है? इस तस्वीर को देख चकराया लोगों का दिमाग

ऑप्टिकल भ्रम (Optical illusions) हमारी धारणा को प्रभावित करते हैं और हमें उन चीजों को देखने के लिए प्रेरित करते हैं जो वास्तविकता के अनुरूप नहीं हो सकती हैं. यह ऑप्टिकल इल्यूजन ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इसमें एक चट्टान जैसी दिखने वाली साधारण तस्वीर दिख रही है और चैलेंज यह है कि यह पत्थर हवा में उड़ रहा है या पानी में तैर रहा है.

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "यह तस्वीर एक उदाहरण है कि ऑप्टिकल भ्रम आपके दिमाग को कैसे कन्फ्यूज़ कर सकते हैं. पहले आप एक चट्टान को हवा में मंडराते हुए देखते हैं और फिर…” चित्र में एक चट्टान दिखाई दे रही है जो हवा में उड़ती हुई प्रतीत हो रही है. लेकिन क्या सच में ऐसा है?

पोस्ट को 22 मार्च को ट्विटर पर शेयर किया गया था. तब से इसे 12.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार भी शेयर किए. जबकि कई लोग अपना सिर खुजलाते रह गए, दूसरों ने बताया कि उन्हें यह महसूस करने के लिए लंबे समय तक ऑप्टिकल भ्रम को घूरना पड़ा कि चट्टान वास्तव में पानी में तैर रही थी और हवा में नहीं उड़ रही थी.

एक यूजर ने कमेंट किया, "मुझे थोड़ा घूरना पड़ा!" तीसरे ने लिखा, "और फिर पानी में तैरती एक चट्टान!" चौथे ने शेयर किया, "मुझे दिखाई देने वाला एकमात्र सुराग चट्टान पर पानी की सीमा है, जो पानी में सही परिप्रेक्ष्य लगता है."

Video: कर्नाटक में खतरनाक स्टंट करते हुए घायल हुए 2 नाबालिग युवक, पुलिस ने दर्ज किया केस

Featured Video Of The Day
Amit Shah on SIR: SIR पर 4 महीने से एकतरफा झूठ फैलाया जा रहा है | Parliament Winter Session 2025