क्या ये द्वीप दूसरी दुनिया जाने का रास्ता है? Google Maps की तस्वीर हो रही है वायरल

भले ही हम इस पृथ्वी पर कई सालों से रह रहे हों, मगर सच्चाई है कि अभी भी इस पृथ्वी पर इतने रहस्य हैं, जिनके बारे में हम पूरी तरह से अनजान हैं. जीवन-मौत, एलियंस, बाहरी दुनिया के बारे में इंसान कयास ही लगाते हैं,

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भले ही हम इस पृथ्वी पर कई सालों से रह रहे हों, मगर सच्चाई है कि अभी भी इस पृथ्वी पर इतने रहस्य हैं, जिनके बारे में हम पूरी तरह से अनजान हैं. जीवन-मौत, एलियंस, बाहरी दुनिया के बारे में इंसान कयास ही लगाते हैं, लेकिन अभी तक इससे संबंधित बेहद कम जानकारी मौजूद हैं. अभी हाल ही गूगल मैप्स पर एक ऐसी द्वीप दिखी है, जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है. लोग इस द्वीप को लेकर कयास ही लगा रहे हैं. कोई इस द्वीप के बारे में कह रहा है कि दूसरी दुनिया जाने का रास्ता है, तो कोई कह रहा है कि ये अजीब जगह है.

सोशल मीडिया के रेडिट प्लेटफॉर्म पर इस द्वीप के बारे में चर्चा छिड गई है. काले रंग के इस छेद जैसे दिखने वाले द्वीप को देखकर इंटरनेट पर कोहराम मच गया है. लोग सवाल कर रहे हैं कि ये क्या है, कहां से आया,

द सन ने भी इस तस्वीर के ऊपर खबर बनाई है. उसके अनुसार, पृथ्वी के इस टुकड़े का Exact Location के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस द्वीप की आखिर सच्चाई क्या है? आपको क्या लगता है, क्या इस द्वीप के बारे में आपको कोई जानकारी है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला