'कंपनी के HR'की तरह दुल्हन ने खोला डिमांड की लिस्ट का पिटारा, शादी के लिए ये होनी चाहिए दूल्हे की Profile!

Bride Matrimonial Ad: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का इश्तिहार चर्चा में है, जिसमें होने वाले दूल्हे में क्या-क्या काबिलियत होनी चाहिए, इसके बार में अच्छी खासी लिस्ट तैयार की गई है. इस वैवाहिक विज्ञापन को देखकर एक मिनट के लिए आप ही सोच में पड़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Matrimonial Ad Seeking Groom: मनपसंद जीवन साथी की तलाश हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है कि उसे उसके सपनों का राजकुमार या राजकुमारी मिले, जिसके लिए वो बहुत सोच समझ कर फैसला लेते हैं, लेना भी चाहिए, ये जिंदगी भर का जो सवाल है. कई बार तो लोग अपने पसंद के पार्टनर में क्या-क्या खूबी होनी चाहिए, उसकी पूरी लिस्ट ही बना लेते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही डिमांड वाली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. 

यहां देखें वीडियो

दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक वैवाहिक विज्ञापन चर्चा में है, जिसमें एक दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे में पढ़ाई-सैलरी-फैमिली के अलावा कुछ और चीजें भी तलाश कर रही है. एक दुल्हन जो दूल्हे की तलाश कर रही है, उसकी पहली इच्छा है कि दूल्हा जून 1992 से पहले पैदा नहीं हुआ हो. इसके अलावा विज्ञापन के मुताबिक, दूल्हे के पास टियर-1 संस्थानों से डिग्री होनी चाहिए. दूल्हे के पास एमबीए, एमटेक, एमएस या फिर पीजीडीएम जैसी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अगर वो शख्स एक इंजीनियर है, तो उसके पास आईआईटी: बॉम्बे, मद्रास, कानपुर, दिल्ली, रुड़की, खड़गपुर, और गुवाहाटी सहित टियर-1 कॉलेजों से डिग्री होना अनिवार्य है.

वहीं विज्ञापन की मानें तो अगर दूल्हे ने इंजीनियरिंग की है तो वह एनआईटी के कालीकट, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, जालंधर, त्रिची, सूरतकल, वारंगल से होना चाहिए. इसके अलावा आईआईटी करने वाला कैंडिडेट हैदराबाद, इलाहाबाद, दिल्ली, बैंगलोर से हो. बात यही खत्म नहीं होती है, लिस्ट में अभी और भी बहुत कुछ बाकी है. लिस्ट के हिसाब से वहीं, आईआईएससी बैंगलोर, बिट्स पिलानी, हैदराबाद, डीटीयू, एनएसआईटी, और जादवपुर विश्वविद्यालय (कलकत्ता) से हो. इसी तरह MBA हैं, तो IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कलकत्ता, इंदौर, लखनऊ, कोझीकोड से होना जरूरी है. विज्ञापन पर आगे नजर डालेंगे तो आप देखेंगे कि, दूल्हा कॉर्पोरेट क्षेत्र से संबंधित हो इस पर बार जोर दिया गया है, इसके साथ ही वेतन 30 LPA से कम नहीं होना चाहिए.

Advertisement

इस लिस्ट में FMS, IIFT, ISB, JBIMS, MDI, NITIE, SP जैन, SJMSOM और XLR को भी प्राथमिकता दी गई है. ये तो हुई पढ़ाई, वेतन और रोजगार की बात अब दूल्हे की हाइट पर भी एक नजर डाल लीजिए. विज्ञापन के हिसाब से होने वाले पार्टनर की हाइट 5'7 से 6' के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही परिवार छोटा हो, दो भाई-बहन से ज्यादा का ना हो. इसके साथ ही परिवार भी पढ़ा लिखा हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल इस लिस्ट को देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं और इस पर तरह-तरह की अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग लिस्ट को देखकर सरप्राइज हैं, वहीं कुछ इसे पढ़कर गुस्से में आग बबूला हो रहे हैं. 
 

Advertisement

* ""'VIDEO: देखते ही देखते झरने ने लिया विकराल रूप, जान बचाकर भागते नजर आए लोग
* 'जहरीलों सांपों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा बैठा शख्स, VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
* "साउथ अफ्रीकी महिला ने 1 घंटे में बना दी इतनी चाय कि गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम

Advertisement

देखें वीडियो- विक्की कौशल एयरपोर्ट पर फैंस संग सेल्फी क्लिक कराते आए नजर

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya