क्या आज पाकिस्तान का जीतना तय है? बांग्लादेश 204 रन पर सिमटी, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने तीन तीन विकेट झटके जबकि हारिस रऊफ ने दो विकेट हासिल किये. इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को एक एक विकेट मिला.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद मंगलवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें लिटन दास ने 45, कप्तान शाकिबुल हसन ने 43 और मेहदी हसन मिराज ने 25 रन का योगदान दिया.

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने तीन तीन विकेट झटके जबकि हारिस रऊफ ने दो विकेट हासिल किये. इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को एक एक विकेट मिला. Social Media पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कौन सोशल मीडिया पर क्या रिएक्ट कर रहा है?

बाबर आजम के चेहरे पर मुस्कान

हर पल पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे

बहुत दिनों बाद ऐसे खिलखिलाते चेहरे दिख रहे हैं

पाकिस्तान का बेहतरीन प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के कई मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बाबर आजम को जीतते हुए सभी देखना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आज पाकिस्तान की जीत होगी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या इस बार भी लोकसभा के विपरीत होंगे विधानसभा के नतीजे? | Data Centre