फिल्में हमें कभी-कभी बहुद ज्यादा प्रभावित करती हैं और उनके कुछ सीन्स हमेशा याद रह जाते हैं. आपको शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्वदेश का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने घर में बिजली आने के बाद खुश होकर स्माइल करती नजर आती है. हाल ही में एक महिला युवा आईपीएस अधिकारी ने कड़ी मेहनत से उस फिल्मी पल को हकीकत में बदल दिया है.
यहां देखें पोस्ट
आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा की खुशी सातवें आसमान पर थीं, जब उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और वह यूपी के बुलंदशहर में एक 70 साल की महिला के घर में बिजली कनेक्शन लाने में सफल रहीं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर उस महिला के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन का स्वदेश मोमेंट. नूरजहां आंटी के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना सचमुच उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा लगा. उनके चेहरे पर मुस्कान बेहद संतुष्टिदायक थी. आपके सहयोग के लिए SHO जितेंद्रजी और पूरी टीम को धन्यवाद.' बता दें कि अनुकृति 2020 आईपीएस बैच से हैं और वह अक्सर ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं.
लोग बोले- आप पर गर्व है
पोस्ट को 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 24 हजार से अधिक लोग इसे लाइक्स कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस यंग आईपीएस के काम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फ्रेंडली पुलिसिंग देख कर खुशी हुई.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छा, हम सभी को आप पर गर्व है. हमें आप जैसे अधिकारियों की आवश्यकता है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये बहुत ही प्यारा है.'
22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है #NDTVZaika