70 साल की बुजुर्ग महिला के घर एक दशक बाद जला बल्ब, महिला IPS ने शेयर कर लिखा- मेरे जीवन का स्वदेश मोमेंट

आपको शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस का वो सीन तो याद ही होगा, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने घर में बिजली आने के बाद खुश होकर स्माइल करती नजर आती है. हाल ही में एक महिला आईपीएस अधिकारी ने कड़ी मेहनत से उस फिल्मी पल को हकीकत में बदल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग महिला के घर बिजली लेकर आई आईपीएस अधिकारी ने शाहरुख खान की इस फिल्म को किया याद, शेयर किया खूबसूरत वीडियो
Featured Video Of The Day
Kanpur Breaking News: कानपुर के Chakeri Airport पर Bomb अफवाह से मची अफरा-तफरी